menu-icon
India Daily

इंटरसिटी बस और लारी में जोरदार टक्कर, सात यात्रियों की मौत, 11 घायल

दक्षिणी तुर्की में आदाना-गाजियांटेप हाईवे पर एक इंटरसिटी बस के लारी से टकराने पर सात यात्रियों की मौत हो गई और 11 घायल हुए. दुर्घटना तड़के हुई, जिसके बाद हाईवे कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Intercity bus and lorry collide in Türkiye, seven passengers killed, 11 injured
Courtesy: @x10mirbeyx

तुर्की के दक्षिणी हिस्से में शनिवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया. आदाना और गाजियांटेप को जोड़ने वाले हाईवे पर एक इंटरसिटी बस अचानक एक खड़ी लारी से जा टकराई. हादसा इतना गंभीर था कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, सभी मृतक और घायल बस के यात्री थे. इस दुर्घटना के बाद राहत अभियान शुरू हुआ और हाईवे को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा.

हाईवे पर तड़के हुआ भीषण हादसा

घटना सुबह होने से पहले उस समय हुई जब बस आदाना से गाज़ियांटेप की ओर जा रही थी. लगभग 90 किलोमीटर पहले बस अचानक उस लारी से टकरा गई, जो पंचर हुए टायर के कारण सड़क पर रुकी हुई थी. टक्कर इतनी तेज थी कि बस का सामने का दाहिना हिस्सा बुरी तरह कुचल गया.

लारी सड़क पर रुकी थी, चालक हिरासत में

राज्य समाचार एजेंसी आनादोलु के अनुसार, लारी का टायर फटने के बाद उसका चालक ट्रक को सड़क पर ही रोककर मदद का इंतजार कर रहा था. हादसे के बाद वह सुरक्षित बच गया. अधिकारियों ने पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया है.

सात यात्रियों की मौत, 11 घायल

ओस्मानीये गवर्नर कार्यालय ने पुष्टि की कि सभी मृतक और घायल बस के यात्री थे. कई यात्रियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, जिसके लिए प्रशासनिक टीम काम कर रही है. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

 राहत और बचाव कार्य जारी

हादसे के तुरंत बाद पुलिस, मेडिकल टीमें और फायर यूनिट मौके पर पहुंचीं. क्रश हुए बस हिस्से से यात्रियों को निकालने में काफी समय लगा. हाईवे को अस्थायी रूप से बंद रखते हुए राहत कार्य तेज गति से चलाया गया.

जांच के लिए हाईवे बंद

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच की जा रही है. यह देखा जा रहा है कि सड़क पर खड़ी लारी के लिए पर्याप्त सुरक्षा संकेत लगाए गए थे या नहीं. प्रारंभिक जांच के आधार पर लापरवाही की आशंका जताई जा रही है.