तुर्की के दक्षिणी हिस्से में शनिवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया. आदाना और गाजियांटेप को जोड़ने वाले हाईवे पर एक इंटरसिटी बस अचानक एक खड़ी लारी से जा टकराई. हादसा इतना गंभीर था कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, सभी मृतक और घायल बस के यात्री थे. इस दुर्घटना के बाद राहत अभियान शुरू हुआ और हाईवे को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा.
घटना सुबह होने से पहले उस समय हुई जब बस आदाना से गाज़ियांटेप की ओर जा रही थी. लगभग 90 किलोमीटर पहले बस अचानक उस लारी से टकरा गई, जो पंचर हुए टायर के कारण सड़क पर रुकी हुई थी. टक्कर इतनी तेज थी कि बस का सामने का दाहिना हिस्सा बुरी तरह कुचल गया.
Osmaniye'nin Bahçe ilçesi yakınlarında, şehirler arası yolcu otobüsü, seyir halindeki tıra arkadan çarptı. İlk belirlemelere göre 7 kişi hayatını kaybetti, 11 kişi yaralandı
— ℳ𝒾𝓇 ℬ𝑒𝓎 (@x10mirbeyx) December 6, 2025
Hayatını kaybedenlere Allah rahmet eylesin, yaralılar acil şifalar diliyorum. pic.twitter.com/AeKd6Vqyy4
राज्य समाचार एजेंसी आनादोलु के अनुसार, लारी का टायर फटने के बाद उसका चालक ट्रक को सड़क पर ही रोककर मदद का इंतजार कर रहा था. हादसे के बाद वह सुरक्षित बच गया. अधिकारियों ने पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया है.
ओस्मानीये गवर्नर कार्यालय ने पुष्टि की कि सभी मृतक और घायल बस के यात्री थे. कई यात्रियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, जिसके लिए प्रशासनिक टीम काम कर रही है. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
हादसे के तुरंत बाद पुलिस, मेडिकल टीमें और फायर यूनिट मौके पर पहुंचीं. क्रश हुए बस हिस्से से यात्रियों को निकालने में काफी समय लगा. हाईवे को अस्थायी रूप से बंद रखते हुए राहत कार्य तेज गति से चलाया गया.
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच की जा रही है. यह देखा जा रहा है कि सड़क पर खड़ी लारी के लिए पर्याप्त सुरक्षा संकेत लगाए गए थे या नहीं. प्रारंभिक जांच के आधार पर लापरवाही की आशंका जताई जा रही है.