menu-icon
India Daily

इंडोनेशिया बना ब्रिक्स समूह का पूर्ण सदस्य, ब्राजील ने की घोषणा

ब्राजील सरकार इंडोनेशिया की सरकार को ब्रिक्स में शामिल होने पर बधाई दी है. इंडोनेशिया, जिसकी दक्षिण-पूर्व एशिया में सबसे बड़ी आबादी और अर्थव्यवस्था है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
BRICS
Courtesy: Social Media

इंडोनेशिया ब्रिक्स देशों के समूह का पूर्ण सदस्य बन गया है. ब्राजील की सरकार ने सोमवार को इसकी घोषणा की. प्रेस विज्ञप्ति में ब्राजील के मंत्रालय ने इंडोनेशिया को इस समूह में शामिल होने पर बधाई दी. ब्राजील 1 जनवरी, 2025 से 31 दिसंबर, 2025 तक ब्रिक्स का नेतृत्व संभालेगा. ब्राजील ने कहा है कि इंडोनेशिया को समूह के 2023 वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान उसके आवेदन को स्वीकार कर लिया गया है. 

ब्राजील सरकार इंडोनेशिया की सरकार को ब्रिक्स में शामिल होने पर बधाई दी है. इंडोनेशिया, जिसकी दक्षिण-पूर्व एशिया में सबसे बड़ी आबादी और अर्थव्यवस्था है, वैश्विक शासन संस्थानों के सुधार के लिए अन्य समूह सदस्यों के साथ समर्थन साझा करता है और ब्राजील की ब्रिक्स अध्यक्षता के लिए प्राथमिकता वाले मुद्दों, ग्लोबल साउथ में सहयोग को गहरा करने में सकारात्मक योगदान देता है बयान में कहा गया है.

इंडोनेशिया की उम्मीदवारी को सबसे पहले अगस्त 2023 में जोहान्सबर्ग शिखर सम्मेलन में ब्रिक्स नेताओं द्वारा प्रस्तावित किया गया था. हालांकि, जब इंडोनेशिया फरवरी 2024 में आम चुनावों की तैयारी कर रहा था, तो राष्ट्र ने औपचारिक रूप से नई सरकार के गठन के बाद ही ब्लॉक में शामिल होने के अपने इरादे का संचार किया.

ब्रिक्स में दुनिया की  40%  आबादी 

वर्तमान में ब्रिक्स दुनिया की आबादी का 40% और वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 35% हिस्सा है, जो इसे भू-राजनीतिक मंच पर एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनाता है. इसकी सदस्यता में वृद्धि जारी है, तथा अक्टूबर 2024 से 13 नए राष्ट्र भागीदार देश के रूप में इसमें शामिल हो रहे हैं. ब्रिक्स नेतृत्व ने चार दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों का भी अपने समूह में स्वागत किया है, मलेशिया, इंडोनेशिया, वियतनाम और थाईलैंड.