'पहला घर था मेरा, आई लव यू अमेरिका', नौकरी छूटने के बाद अमेरिका छोड़ते वक्त फूट-फूटकर रो पड़ी भारतीय युवती
भारतीय युवती अनन्या जोशी को नौकरी न मिलने के कारण अमेरिका छोड़ना पड़ा. नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के बाद उन्होंने बायोटेक सेक्टर में काम किया, लेकिन हाल ही में हुई छंटनी के बाद नए अवसर तलाशने में असफल रहीं.
Ananya Joshi news: भारत की एक युवा प्रोफेशनल अनन्या जोशी, जिनका सपना था अमेरिका में करियर बनाना, अब वहां से विदाई ले चुकी हैं. नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से बायोटेक्नोलॉजी में मास्टर्स करने के बाद उन्होंने अमेरिका में कदम रखा और यह उनका पहला अनुभव था एक स्वतंत्र कमाऊ इंसान बनने का.
लेकिन नौकरी छूटने और वीजा की शर्तों के चलते उन्हें अमेरिका छोड़ना पड़ा. विदाई के वक्त उन्होंने भावनाओं से भरा संदेश साझा किया 'अमेरिका, आई लव यू'
करियर की उड़ान और अचानक आई मुश्किलें
अनन्या जोशी ने 2024 में नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री ली. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें एक बायोटेक स्टार्टअप में नौकरी मिली, जहां वे F-1 वीजा के तहत ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (OPT) प्रोग्राम का हिस्सा थीं. यह प्रोग्राम विदेशी छात्रों को अस्थायी रूप से अपने क्षेत्र में काम करने का मौका देता है. लेकिन हाल ही में कंपनी की छंटनी में उनकी नौकरी चली गई.
नौकरी की तलाश और बढ़ती चिंता
नौकरी छूटने के बाद अनन्या ने सोशल मीडिया और लिंक्डइन पर अपनी स्थिति साझा की. उन्होंने लिखा था कि उनके पास नया अवसर खोजने के लिए बहुत कम समय है, क्योंकि वीजा नियमों के मुताबिक OPT अवधि खत्म होने पर उन्हें देश छोड़ना होगा. चार महीने तक लगातार प्रयासों और दर्जनों आवेदन करने के बावजूद उन्हें उपयुक्त नौकरी नहीं मिली.
भावुक विदाई और सोशल मीडिया पर चर्चा
29 सितंबर को अनन्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे अमेरिका छोड़ते हुए भावुक नजर आईं. वीडियो में उन्होंने कहा, 'यह अब तक का सबसे कठिन कदम है. अमेरिका मेरा पहला घर था एक स्वतंत्र कमाने वाली के रूप में. भले ही यह सफर छोटा रहा, लेकिन आपने जो जिंदगी दी, उसके लिए शुक्रिया. अमेरिका, आई लव यू.' उनका यह वीडियो वायरल हो गया और हजारों लोगों ने उस पर प्रतिक्रिया दी. जहां कई लोग उनकी हिम्मत और ईमानदारी की तारीफ कर रहे थे, वहीं कुछ ने उन्हें फर्स्ट क्लास फ्लाइट में यात्रा करने को लेकर आलोचना भी की.
आगे की राह और संभावनाएं
अमेरिका छोड़ने के बाद अनन्या ने इशारा किया कि वे अब दुबई या किसी अन्य देश में अवसर तलाश सकती हैं. उनके हाल के कुछ पोस्ट से यह संकेत मिला है. हालांकि उनके सामने चुनौतियां अभी भी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें काफी समर्थन मिल रहा है. उनकी कहानी उन हजारों भारतीय छात्रों और पेशेवरों की भावनाओं को उजागर करती है, जो बेहतर भविष्य की तलाश में विदेश जाते हैं, लेकिन वीजा नीतियों और आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण मुश्किलों का सामना करते हैं.
और पढ़ें
- पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाएंगे...एशिया कप के बाद BCCI का महिला विश्व कप पर फैसला
- 'उम्मीद है आदिवासी होने के नाते आप समझेंगी...', सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि ने राष्ट्रपति मुर्मू को लिखा पत्र
- दिल्ली के फर्जी बाबा के अड्डे से अश्लील सामान और नेताओं के साथ मॉर्फ्ड फोटो बरामद, जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे