India-Pakistan Dispute: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में भारत ने पाकिस्तान को कड़ी आलोचना की है. भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने, जम्मू-कश्मीर पर अवैध कब्जा करने और अपने ही नागरिकों पर बम बरसाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस वैश्विक मंच का दुरुपयोग कर भारत के खिलाफ बेबुनियाद और भड़काऊ आरोप लगाता है, जबकि उसका खुद का मानवाधिकार रिकॉर्ड बेहद खराब है.
UNHRC के एजेंडा आइटम 4 पर बोलते हुए त्यागी ने साफ कहा कि पाकिस्तान की पूरी राजनीति सैन्य वर्चस्व के कारण दबाई हुई है, उसकी अर्थव्यवस्था गिरावट पर है और वह आतंकवाद का निर्यात करता है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पाकिस्तान को भारत की जमीन पर कब्जा करने के बजाय अपने अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को खाली करना चाहिए और अपनी व्यवस्था सुधारने पर ध्यान देना चाहिए.
VIDEO | New York: At UN, India slams Pakistan over air attack on civilians in Khyber Pakhtunkhwa.
Speaking during Agenda Item 4 of the UNHRC session, Indian diplomat Kshitij Tyagi said, "Instead of coveting our territory, they would do well to vacate the Indian territory under… pic.twitter.com/kO1PpSblLT— Press Trust of India (@PTI_News) September 24, 2025Also Read
- संयोग या साजिश! UNGA में एस्केलेटर पर ट्रंप-मेलानिया के साथ हुए हादसे से भड़का व्हाइट हाउस, जांच की कर डाली मांग
- Oslo Blast: ओस्लो में आधी रात इजरायली एम्बेसी के पास जोरदार धमका! नॉर्वे पुलिस ने भेजा इमरजेंसी अलर्ट, एक संदिग्ध गिरफ्तार
- 1 मिनट में दिल्ली से न्यूयॉर्क तक का सफर! NASA के पार्कर सोलर प्रोब ने 6,87,000 किमी प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर किया कमाल
भारत की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है जब हाल ही में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तिराह घाटी स्थित मातरे दारा गांव में हवाई हमले हुए. पाकिस्तानी वायुसेना की इस कार्रवाई में 30 से अधिक नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक वहां कई इमारतें ढह गईं, वाहन जल गए और लोगों के शव मलबे से निकाले गए.
क्षितिज त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है, संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकियों को संरक्षण देता है और अब अपने ही लोगों पर बम बरसाकर निर्दोष नागरिकों की जान ले रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि UNHRC को अपने मांडेट को सार्वभौमिक, निष्पक्ष और गैर-चयनात्मक बनाए रखना चाहिए ताकि किसी विशेष देश पर केंद्रित पूर्वाग्रह की छवि न बने. इसी बीच पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग (HRCP) ने भी इस हमले पर चिंता जताई है और नागरिकों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. आयोग ने इस घटना की जवाबदेही तय करने की मांग उठाई है. भारत का यह रुख पाकिस्तान पर लगातार बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव को और गहरा करता है। भारत ने साफ कर दिया है कि वह आतंकवाद और पाकिस्तान के झूठे प्रचार का हर वैश्विक मंच पर मजबूती से जवाब देगा।