India Slam Pakistan: 'खुद को आईने में देखें...,' Op सिंदूर को लेकर भारत ने UN में पाक की उड़ाईं धज्जियां
India Slam Pakistan: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के आतंकवाद और मानवाधिकार उल्लंघनों पर तीखा हमला किया. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की संतुलित कार्रवाई थी. उन्होंने पाकिस्तान पर बच्चों, महिलाओं और नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया.
India Slam Pakistan: भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पाकिस्तान के आतंकवाद और मानवाधिकार उल्लंघनों पर करारा प्रहार किया है. सांसद पीपी चौधरी के नेतृत्व वाले संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान बच्चों के अधिकारों के सबसे गंभीर उल्लंघनकर्ताओं में से एक है और भारत का ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ एक संतुलित और न्यायसंगत प्रतिक्रिया थी.
निशिकांत दुबे ने कहा कि पाकिस्तान अब भी आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और निर्दोष नागरिकों को निशाना बना रहा है. उन्होंने याद दिलाया कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के हमले में 26 नागरिकों की हत्या की गई थी. उन्होंने कहा कि मई 2025 में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी PoJK में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. दुबे ने कहा, 'भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपने नागरिकों की रक्षा के लिए वैध अधिकार का प्रयोग किया और यह पूरी तरह से एक संतुलित प्रतिक्रिया थी.'
पाकिस्तान के बयानों पर किया पलटवार
पाकिस्तान के बयानों पर पलटवार करते हुए दुबे ने आरोप लगाया कि इस्लामाबाद ने जानबूझकर भारतीय सीमा गांवों को निशाना बनाया, जिसमें कई बच्चों और महिलाओं की जान गई. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान ने अपने सीमाओं से बाहर भी हिंसा फैलाई है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव की 2025 की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि पाकिस्तान की सीमा पार हवाई हमलों में अफगान बच्चों की मौतें हुई हैं.' दुबे ने कहा, 'पाकिस्तान को खुद को आईने में देखना चाहिए, इस मंच पर उपदेश देना बंद करना चाहिए, अपनी सीमाओं के भीतर बच्चों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए और अपनी सीमाओं के भीतर महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाना बंद करना चाहिए.'
बच्चों का विकास और सुरक्षा भारत की प्राथमिकता
भारत की प्रतिबद्धता दोहराते हुए दुबे ने बताया कि देश ने बाल संरक्षण के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, बाल तस्करी रोकथाम और शिक्षा सशक्तिकरण जैसी कई पहलें शुरू की हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों का समग्र विकास और सुरक्षा भारत के लिए राष्ट्रीय प्राथमिकता है. 80वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में 'बच्चों के अधिकारों के संवर्धन और संरक्षण' पर दिए गए अपने बयान में दुबे ने कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के सीएसी यानी बाल एवं सशस्त्र संघर्ष एजेंडे के सबसे बड़े उल्लंघनकर्ताओं में से एक है.'
और पढ़ें
- 79 के ट्रंप का 48 की मेलोनी पर आया दिल? मिस्र में भरी सभा में कह दी दिल की बात! कहा-लक आजमाने को तैयार
- Madagascar Protest 2025: नेपाल के बाद अफ्रीका में आफत, देश छोड़कर भागे राष्ट्रपति? Gen Z ने गिरा दी सरकार!
- Gaza Peace Summit: गाजा समिट में पाकिस्तान की किरकिरी, शहबाज ने की ट्रंप की तारीफ तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया पीएम मोदी को सच्चा दोस्त