भारत ने फोड़ी पाकिस्तान की आंख, अंधा हो गया 'आतंकिस्तान', सामने आया Video

सूत्रों के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान के तीन लड़ाकू विमानों को भी निशाना बनाया. इनमें एक एफ-16 फाइटर जेट और दो जेएफ-17 विमान शामिल थे. इनमें से एक विमान राजस्थान के जैसलमेर के पास लाठी क्षेत्र में गिराया गया.

Social Media
Gyanendra Tiwari

8 मई की रात पाकिस्तान द्वारा किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों के जवाब में भारत ने कड़ी कार्रवाई की है. भारतीय वायुसेना ने न केवल पाकिस्तान के हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम किया, बल्कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में उसके एक अत्यधिक उन्नत AWACS (एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) विमान को भी मार गिराया.

सूत्रों के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान के तीन लड़ाकू विमानों को भी निशाना बनाया. इनमें एक एफ-16 फाइटर जेट और दो जेएफ-17 विमान शामिल थे. इनमें से एक विमान राजस्थान के जैसलमेर के पास लाठी क्षेत्र में गिराया गया. इन कार्रवाइयों से पाकिस्तान की वायु शक्ति को गंभीर नुकसान पहुंचा है.

AWACS की क्या है खासियत

हवाई निगरानी: यह विमान बड़ी दूरी तक एक साथ सैकड़ों लक्ष्यों पर नज़र रख सकता है.

कमांड एंड कंट्रोल: यह वायुसेना के विमानों को निर्देश देकर पूरे मिशन की निगरानी करता है.

शत्रु की समयपूर्व पहचान: यह दुश्मन की गतिविधियों को पहले ही पकड़ लेता है.

संचालन क्षमता बढ़ाता है: इससे वायुसेना की ताकत और तालमेल दोनों बेहतर होता है.

जम्मू में मिसाइल हमलों को S-400 ने रोका

भारत की S-400 एयर डिफेंस प्रणाली ने जम्मू क्षेत्र में आ रहे आठ पाकिस्तानी मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया. पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर की सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने इन सभी प्रयासों को नाकाम कर दिया. सेना की ओर से किसी भी तरह के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है.