menu-icon
India Daily

'मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ क्या करता है...' ट्रंप का बड़ा बयान

India-US Trade Deal: भारत-अमेरिका ट्रेड डील के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बड़ा बयान आया है. आइए जानते हैं क्या है ट्रंप का कहना.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Donald Trump

India-US Trade Deal:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और बड़ा बयान दिया है. भारत के साथ चल रही ट्रेड डील के बीच ट्रंप ने रूस के साथ भारत के घनिष्ठ संबंधों पर कड़ी टिप्पणी की. ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि भारत रूस के साथ क्या करता है. दोनों देश पर मृत अर्थव्यवस्थाएं होने का आरोप लगाया है. 

ट्रंप ने आगे लिखा, "मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ क्या करता है. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो मिलकर अपनी अर्थव्यवस्थाएं गिरा सकते हैं." साथ ही उन्होंने आगे कहा कि भारत बहुत ज्यादा इम्पोर्ट टैक्स लगाता है जिसके चलते अमेरिका भारत के साथ ज्यादा बिजनेस नहीं करता है.”

 

जुर्माना लगाने के फैसले के बाद आया बयान:

यह बयान तब आया है जब ट्रंप ने 1 अगस्त से अमेरिका में इम्पोर्ट किए जाने वाले भारतीय सामान पर 25% टैरिफ और जुर्माना लगेगा. उन्होंने कहा कि भारत अपना ज्यादातर तेल और हथियार रूस से खरीदता है, जबकि अन्य देश यूक्रेन में युद्ध को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा, "चीन के साथ भारत रूस का सबसे बड़ा एनर्जी बायर है और यह वैश्विक स्थिति में कोई मदद नहीं कर रहा है."

हाल के महीनों में अमेरिका और भारत के बीच कई व्यापार वार्ताओं के बावजूद, दोनों देशों ने अभी तक किसी व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं.


News Hub
अमेरिका के परमाणु परीक्षण के जवाब में रूस भी तैयार, पुतिन ने अधिकारियों को दिया ये आदेश