menu-icon
India Daily

आतंकी बेटे के मारे जाने की खुशी में 'कोलोलोलोलो' करने लगी मां, बोली- सीधे जन्नत जा रहा है, वीडियो वायरल

महिला का बेटा आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था, जिसे सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया. वीडियो वायरल होने के बाद यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. कई लोग इसे चरमपंथी सोच का उदाहरण मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे सांस्कृतिक और धार्मिक विश्वास से जोड़कर देख रहे हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 in Palestine Mother rejoices with joy after terrorist son is killed video goes viral

फिलिस्तीन से एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने आतंकी बेटे के मारे जाने पर खुशी में जोर-जोर से रो रही है. यही नहीं वह कहती है कि मुझे अपने बेटे के शहीद होने पर गर्व है और वह सीधे जन्नत जा रहा है.

'कोलोलोलोलो' की आवाज निकालते हुए मनाया जश्न

महिला ने अपने बेटे की मौत के बारे में सुनते ही खुशी से 'कोलोलोलोलो' की आवाज निकालते हुए जश्न मनाया. यह प्रतिक्रिया आमतौर पर अरब देशों में खुशी जाहिर करने के लिए दी जाती है. वीडियो में वह कहती नजर आई, 'मुझे गर्व है कि मेरा बेटा शहीद हो गया. वह सीधे जन्नत जा रहा है.'

आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
महिला का बेटा आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था, जिसे सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया. वीडियो वायरल होने के बाद यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. कई लोग इसे चरमपंथी सोच का उदाहरण मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे सांस्कृतिक और धार्मिक विश्वास से जोड़कर देख रहे हैं.

चरमपंथ के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत
इस घटना ने आतंकवाद और इससे जुड़े विचारों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी सोच से न केवल परिवारों का भविष्य अंधकारमय होता है, बल्कि समाज में हिंसा और अस्थिरता भी बढ़ती है. इस घटना ने एक बार फिर से यह रेखांकित किया है कि आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ, विचारधारा से निपटने के लिए भी व्यापक प्रयासों की जरूरत है.