menu-icon
India Daily

इमरान खान को तिल-तिल मार रही पाकिस्तानी सरकार, राइट हैंड बेगम बुशरा बीबी से निपटाने की तैयारी

इमरान खान के बाद अब उनकी बेगम बुशरा बीबी को भी गिरफ्तार करने की कोशिशें तेज हो गई हैं. खबर तो ये हैं कि बुशरा बीबी को बहुत जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है. इमरान खान जेल के अंदर हैं, ऐसे में बुशरा बीबी ही इमरान खान के लिए समर्थन जुटा रही थी और पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बनी हुई थीं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Imran Khan wife Bushra Bibi will be arrested in 190 million pounds GBP scam case

इमरान खान के बाद अब उनकी बेगम बुशरा बीबी को भी गिरफ्तार करने की कोशिशें तेज हो गई हैं. खबर तो ये हैं कि बुशरा बीबी को बहुत जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है. बता दें कि बुशरा बीबी पर 190 मिलियन पाउंड के घोटाले का आरोप है. इस घोटाले को लेकर बुशरा को कोर्ट में पेश होना था लेकिन वो कोर्ट में पेश नहीं हुईं. अब पाकिस्तानी प्रशासन उन्हें गिरफ्तार करने की योजना बना रहा है.

8 सुनवाइयों से रहीं गायब

लगातार 8 सुनवाइयों में उपस्थित न होने के बाद  पाकिस्तान की एक जवाबदेही कोर्ट ने 22 नवंबर को बुशरा बीवी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. जज नासिर जावेद राणा ने कोर्ट की सुनवाई में उपस्थित होने की छूट देने की उनकी याचिका को नामंजूर कर दिया था.

NAB ने कसी कमर

कोर्ट के आदेश पर राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने अपनी रावलपिंडी टीम से बीबी की गिरफ्तारी के लिए कहा है जो इस वक्त पेशावर में रहती हैं. पेशावर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की प्रांतीय राजधानी है जहां इमरान खान की पार्टी PTI सत्ता में है.

बुशरा के घर से खाली हाथ लौटी पुलिस

रिपोर्ट के मुताबिक NAB बुशरा बीबी को गिरफ्तार करने के लिए अपनी टीम के साथ 23 नवंबर को पेशावर गई थी लेकिन उसे खाली हाथ लौटना पड़ा. टीम ने कहा कि जब वे अरेस्ट वारंट लेकर बुशरा बीबी के घर पहुंची तो उस वक्त बुशरा घर पर मौजूद नहीं थीं.