menu-icon
India Daily

'कुछ ऐसा है जिसे छिपाया जा रहा है', इमरान खान के बेटों का सनसनीखेज दावा, कहा- अनहोनी हो सकती है

इमरान खान के बेटों ने दावा किया है कि 47 दिनों से आदियाला जेल में उनके पिता की स्थिति पूरी तरह ब्लैकआउट में है. न मुलाकात की अनुमति मिली, न कोई सबूत कि वह सुरक्षित हैं. बेटों को आशंका है कि डेथ सेल में कुछ महत्वपूर्ण छिपाया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Imran Khan India Daily
Courtesy: X/@IkObserver804

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी राजनीतिक गतिविधियां नहीं, बल्कि उनकी रहस्यमयी चुप्पी और जेल से आती शून्य जानकारी है. 

रावलपिंडी की आदियाला जेल में 47 दिन से बंद इमरान खान की सेहत को लेकर गहरी चिंता जताई जा रही है. परिवार का कहना है कि सरकार जानबूझकर उनकी स्थिति छिपा रही है और हालात बेहद गंभीर हो सकते हैं.

परिवार की चिंता: 47 दिन से नहीं मिला कोई अपडेट

इमरान खान के बेटे कासिम और सुलेमान ने खुलकर आरोप लगाया है कि उनके पिता को पूर्ण ब्लैकआउट में रखा गया है. न फोन कॉल, न मुलाकात, न कोई मेडिकल अपडेट. यहां तक कि यह साबित करने वाला भी कोई सबूत नहीं कि इमरान खान जीवित हैं. कासिम ने बताया कि उनके पिता को एक डेथ सेल में रखा गया है, जहां पहुंच पाना तो दूर, कोर्ट के आदेश के बावजूद उनकी बहनों तक को मुलाकात की इजाजत नहीं दी गई.

सरकार की चुप्पी और बढ़ती अफवाहें

पाकिस्तान में इमरान खान की मौत को लेकर अफवाहें तेजी से फैल रही हैं, लेकिन सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की अगुवाई वाली सरकार की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. पिछले तीन हफ्तों से यह साबित करने वाला भी कोई प्रमाण सामने नहीं आया है कि इमरान खान सुरक्षित हैं.

कोर्ट ने परिवार को हफ्ते में एक बार मिलने का आदेश दिया था, लेकिन जेल प्रशासन ने उसे भी लागू नहीं होने दिया. परिवार को आशंका है कि उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर शिफ्ट किया जा सकता है.

इमरान खान के बेटों ने मीडिया से कहा कि उन्हें अपने पिता के जिंदा, घायल या गंभीर रूप से बीमार होने की कोई जानकारी नहीं. एक बेटे ने इसे मानसिक टॉर्चर बताया, क्योंकि महीनों से बिना किसी पारदर्शिता के पिता को प्रताड़ित परिस्थितियों में रखा जा रहा है. कासिम ने कहा कि उनके पिता पिछले 845 दिनों से गिरफ्त में हैं और पिछले छह हफ्तों से अकेले एक डेथ सेल में कैद हैं.

इमरान खान की पूर्व पत्नी और बेटों की मां जेमा गोल्डस्मिथ ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चिंता जताई. उन्होंने लिखा कि न बेटों को बात करने दिया जा रहा है और न किसी को पता कि अंदर क्या हो रहा है. यह अनिश्चितता पूरी परिवार के लिए भयावह होती जा रही है.

इमरान खान का आखिरी संदेश: सेना प्रमुख पर सीधे आरोप

इमरान खान का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट 5 नवंबर को आया था, अपनी बहन से मिलने के एक दिन बाद. इसमें उन्होंने सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर सीधे आरोप लगाए थे और उन्हें इतिहास का सबसे क्रूर तानाशाह बताया था. इमरान ने दावा किया था कि पाकिस्तान में कानून नहीं, बल्कि आसिम लॉ चल रहा है. इसके बाद से इमरान खान की कोई झलक या बयान सामने नहीं आया, जिससे स्थिति और गंभीर होती जा रही है.