हूती विद्रोहियों की चेतावनी से फूले अमेरिका और ब्रिटेन के पांव, जानें क्या कहा 

Houthi Rebels Warning To USA And UK: हूती समूह की ओर से यह चेतावनी लाल सागर में बढ़ रहे तनाव और हाल ही में अमेरिका द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ जारी की है.

Shubhank Agnihotri

Houthi Rebels Warning To USA And UK: यमन के हूती विद्रोहियों की चेतावनी ने अमेरिका और ब्रिटेन के पांव फुला दिए हैं. ईरान समर्थित हूती समूह ने चेतावनी दी है कि अमेरिका और ब्रिटेन के लोग 30 दिनों के भीतर यमन छोड़ दें. 

रिपोर्ट के अनुसार, यूएन और अन्य वैश्विक संस्थाओं में काम कर रहे अमेरिका और ब्रिटेन के नागरिक 30 दिनों के भीतर देश छोड़कर चले जाएं. आपको बता दें कि हाल ही में अमेरिका और ब्रिटेन की संयुक्त सेनाओं ने यमन के हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाया है. हूती समूह की ओर से यह चेतावनी लाल सागर में बढ़ रहे तनाव और हाल ही में अमेरिका द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ जारी की है. 

Houthuis Rebels

लाल सागर में यूएस और यूके के अलायंस ने यमन के उत्तरी प्रांतों में हूती शिविरों पर कई हवाई हमले किए थे. इसके जवाब में कहा गया कि इन हमलों का उद्देश्य लाल सागर में व्यापारिक जहाजों पर हूतियों के हमलों पर रोक लगाना है.


हूती समूह ने भी लाल सागर से गुजरने वाले इजरायली ध्वज वाले जहाजों को निशाना बनाने की कसम खाई है. समूह की ओर से कहा गया है कि जब तक इजरायल गाजा पट्टी पर अपने हमलों को बंद नहीं करेगा तब तक हमले इसी तरह होते रहेंगे.