Hinglaj Mata Mandir and Sharda Peeth Demolished in Pakistan: पाकिस्तान ने एक बार फिर से हिंदुओं की भावनाओं पर गहरी चोट की गई है. हालांकि पाकिस्तान में ये कोई नया मामला नहीं है. ताजा जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के सिंध में हिंदुओं के पवित्र स्थल और यूनेस्को की साइट हिंगलाज माता मंदिर को तोड़ दिया है. बताया जाता है कि ये मंदिर 51 शक्ति पीठों में पहले स्थान पर है.
इसके अलावा भारतीय सीमा (एलओसी) के पास स्थित शारदा पीठ को भी गिरा दिया गया है. इस शर्मनाक काम के लिए पाकिस्तान के अधिकारी कोर्ट के किसी आदेश का हवाला दे रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एलओसी के पास तोड़े गए शारदा पीठ की सुरक्षा को लेकर पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था, लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान के अधिकारियों ने इसे तोड़ दिया है. सामने आया है कि इस मंदिर के पास एक कॉफी हाउस का निर्माण किया जा रहा है. पाकिस्तान में ये कोई नई घटनाएं नहीं हैं. कई बार खबरें सामने आती हैं कि हिंदुओं की जमीन पर कब्जा कर लिया जाता है.
Pakistani authorities continues crackdown on Hindu religious places. Following an order of anti-encroachment court Mirpurkhas, Hinglaj Mata Mandir has been demolished in Mithi, Tharparkar, Pakistan. pic.twitter.com/EUOHHcXkQt
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) November 23, 2023
बताया जाता है कि इससे पहले भी पाकिस्तान में कई हिंदु धर्मस्थलों को टारगेट करके तोड़ा गया है. इसी साल जुलाई में कराची के मरीमाता मंदिर को भी रातोंरात जमींदोज कर दिया गया था. पड़ताल में सामने आया था कि यहां एक मॉल बनाया जाना था. इसके अलावा हिंदुओं के इलाकों में कई बार बर्बरता की खबरें भी सामने आती है.