menu-icon
India Daily

पाकिस्तान में फिर हिंदू धर्म पर हमला; प्राचीन हिंगलाज माता मंदिर और शारदा पीठ को तोड़ा

हिंगलाज माता मंदिर 51 शक्ति पीठों में से एक है. यह पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्थित है. इस मंदिर को यूनेस्को साइट का दर्जा भी प्राप्त है. इसके अलावा पाकिस्तान में शारदा पीठ को भी तोड़ा गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
पाकिस्तान में फिर हिंदू धर्म पर हमला; प्राचीन हिंगलाज माता मंदिर और शारदा पीठ को तोड़ा

Hinglaj Mata Mandir and Sharda Peeth Demolished in Pakistan: पाकिस्तान ने एक बार फिर से हिंदुओं की भावनाओं पर गहरी चोट की गई है. हालांकि पाकिस्तान में ये कोई नया मामला नहीं है. ताजा जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के सिंध में हिंदुओं के पवित्र स्थल और यूनेस्को की साइट हिंगलाज माता मंदिर को तोड़ दिया है. बताया जाता है कि ये मंदिर 51 शक्ति पीठों में पहले स्थान पर है.

इसके अलावा भारतीय सीमा (एलओसी) के पास स्थित शारदा पीठ को भी गिरा दिया गया है. इस शर्मनाक काम के लिए पाकिस्तान के अधिकारी कोर्ट के किसी आदेश का हवाला दे रहे हैं.

एलओसी के पास तोड़ी शारदा पीठ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एलओसी के पास तोड़े गए शारदा पीठ की सुरक्षा को लेकर पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था, लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान के अधिकारियों ने इसे तोड़ दिया है. सामने आया है कि इस मंदिर के पास एक कॉफी हाउस का निर्माण किया जा रहा है. पाकिस्तान में ये कोई नई घटनाएं नहीं हैं. कई बार खबरें सामने आती हैं कि हिंदुओं की जमीन पर कब्जा कर लिया जाता है.

पाकिस्तान में पहले भी तोड़े गए हैं मंदिर

बताया जाता है कि इससे पहले भी पाकिस्तान में कई हिंदु धर्मस्थलों को टारगेट करके तोड़ा गया है. इसी साल जुलाई में कराची के मरीमाता मंदिर को भी रातोंरात जमींदोज कर दिया  गया था. पड़ताल में सामने आया था कि यहां एक मॉल बनाया जाना था. इसके अलावा हिंदुओं के इलाकों में कई बार बर्बरता की खबरें भी सामने आती है.

विदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-