Malayasia New Rules on Cake: केक पर सालों तक बधाई संदेश लिखने पर प्रतिबंधों के बाद इस्लामिक देश मलेशिया ने अपने हलाल नियमों में बड़ा बदलाव किया है. वर्षों तक सख्ती और प्रतिबंधों के बाद मलेशियाई सरकार ने केक पर शुभकामना संदेश को लिखने को वैध करार दिया है. मलेशिया में इससे पहले केक पर बधाई संदेश लिखना हराम था.
रिपोर्ट के मुताबिक, मलेशियाई सरकार ने अब केक पर नाम लिखने की अनुमति दी है. सरकार ने कहा कि केक पर किसी तरह का नाम लिखना अब हराम नहीं कहलाएगा. इस इस्लामिक देश में हलाल सर्टिफिकेट वाली बेकरियां अब केक या कन्फेक्शनरी उत्पादों पर कोई भी बधाई संदेश लिख सकती हैं. मलेशिया के इस्लामी डेवलेपमेंट डिपार्टमेंट ( जाकिम ) ने यह नियम गैर-मुस्लिम धर्मों के फेस्टिवल को ध्यान में रखते हुए लिया है.
इस फैसले के बाद सरकार ने खाद्य पदार्थों के सार्वजनिक प्रदर्शनों पर लगे पहले के बैन को भी हटा दिया है. जाकिम हलाल प्रबंधन डिवीजन के कार्पोरेट संचार विभाग ने अपने एक बयान में कहा कि जाकिम मलेशिया के हलाल सर्टिफिकेट प्रोसेस से संबंधित मामलों की समीक्षा करता रहेगा. इसके साथ ही जाकिम का 2020 का पिछला नियम अब लागू नहीं होगा.
साल 2020 दिसंबर में जाकिम के तत्कालीन डिप्टी डायरेक्टर जनरल अब्दुल अजीज जुसोह ने नए नियम के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि हलाल-सर्टिफाइट दुकानें केवल उन उत्पादों पर ही उत्सव का शुभकामना संदेश लिख सकते हैं जिनका सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन नहीं होगा.