Giorgia Meloni On India's Role: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. मेलोनी ने कहा है कि भारत दुनियाभर की जंग को खत्म करने में अहम भूमिका निभा सकता है. उन्होंने यह UNGA सेशन के दौरान कहा. जब उनसे युद्धों से निपटने में भारत की भूमिका के बारे में पूछे गया तो मेलोनी ने कहा, "मुझे लगता है कि यह बहुत अहम भूमिका निभा सकता है."
यह बयान उस फोन कॉल के बाद आया है जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मेलोनी के बीच कुछ ही समय पहले फोन पर बात हुई थी. इस दौरान दोनों ने ग्लोबल और रीजनल मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने खासतौर से यूक्रेन में संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर जोर दिया. पीएम मोदी ने युद्ध को खत्म करने के लिए राजनयिक प्रयासों को लेकर भारत का पूरा समर्थन देने की पुष्टि की है.
#WATCH | New York: "I think it can play a very important role," says Italian Prime Minister Giorgia Meloni on being asked about India's role in the ongoing wars pic.twitter.com/rxIwTx4QJ5
— ANI (@ANI) September 23, 2025
दोनों ने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी के डेवलपेंट को लेकर भी चर्चा की. इसमें इन्वेस्टमेंट से लेकर टेक्नोलॉजी तक कई क्षेत्र शामिल हैं. साथ ही ज्वाइंट स्ट्रैटिजिक एक्शन प्लान 2025-29 के तहत इस साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमति भी जताई.
प्रधानमंत्री मेलोनी ने इंडियन-यूरोपियन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को तुरंत पूरा करने के लिए भी पुरजोर समर्थन दिया है. उन्होंने एआई इम्पेक्ट शिखर सम्मेलन की सफलता पर विश्वास जताया. इसकी मेजबानी भारत वर्ष 2026 में करेगा. इसके अलावा, पीएम मोदी और मेलोनी ने इंडिया-सेंट्रल ईस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर पहल के तहत सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति व्यक्त की.
बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध को चलते हुए तीन साल हो चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा जनहानि हुई है. रूस ने यूक्रेनी शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से कई हमले किए हैं. इससे आम नागरिक मारे गए. इसके अलावा बिजली गुल हो गई. यूक्रेन ने रूस के अंदरूनी इलाकों में ड्रोन हमले करके जवाबी कार्रवाई की है, जिससे तेल रिफाइनरियों और एनर्जी सर्विसेज पर हमला हुआ.