menu-icon
India Daily

रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराएंगे ट्रंप,  28 प्वाइंट पीस प्लान पर चुपचाप जताई सहमति

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म कराने के लिए एक नए पीस प्लान जो 28 प्वाइंट का है, पर चुपचाप सहमति दे दी है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Trump India Daily Live
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म करने के मकसद से एक नए पीस प्लान पर सहमति दी है. यह काम उन्होंने चुपचाप किया है. इस प्लान को एक जरूरी कदम के तौर पर देखा जा रहा है, जो आखिरकार दोनों देशों के बीच लड़ाई रोकने में मदद कर सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के लिए 28 प्वाइंट वाले पीस प्लान को मंजूरी दे दी है. 

एडमिनिस्ट्रेशन के एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज आउटलेट को यह जानकारी कन्फर्म की. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अमेरिकी सरकार के टॉप अधिकारी पिछले कई हफ्तों से इस प्लान पर चुपचाप काम कर रहे हैं. वो रूस के रिप्रेजेंटेटिव किरिल दिमित्रीव और यूक्रेनी अधिकारियों के साथ भी इस पर चर्चा कर रहे हैं. इसका मतलब है कि प्लान बनने के दौरान दोनों पक्षों की कुछ भूमिका थी.

नहीं बताई पीस प्लान की डिटेल्स:

खबरों के अनुसार, एक अधिकारी ने पीस प्लान की डिटेल्स नहीं बताईं. उन्होंने कहा कि इस प्रपोजल पर अभी भी चर्चा हो रही है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि जरूरी पार्टियां किस बात पर राजी होती हैं. दूसरे शब्दों में, प्लान अभी फाइनल नहीं है. तीन अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि प्लान अभी तक यूक्रेन के नेताओं के सामने ऑफिशियली पेश नहीं किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि प्लान के पूरा होने का समय US आर्मी के एक डेलीगेशन के यूक्रेन दौरे से काफी मेल खाता है.

टीम के दो मुख्य मकसद:

अमेरिकी डेलीगेशन बुधवार सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचा. अमेरिकी अधिकारियों, एक यूरोपियन अधिकारी और यूक्रेनी सरकार के एक करीबी व्यक्ति के अनुसार, टीम के दो मुख्य मकसद थे- यूक्रेन के साथ मिलिट्री स्ट्रैटेजी और नई टेक्नोलॉजी पर चर्चा करना, शांति प्रक्रिया को फिर से शुरू करने में मदद करना, जो लंबे समय से आगे नहीं बढ़ रही है.

आपको बता दें कि रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमला किया, जिससे कई दशकों में यूरोप में सबसे बड़ा युद्ध शुरू हुआ. ज्यादातर लड़ाई यूक्रेन के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में हुई है. इन इलाकों में लड़ाई, ड्रोन हमले और बड़े पैमाने पर तबाही देखी गई.