menu-icon
India Daily

भारत-पाक तनाव के बीच बांग्लादेश में आया भूचाल, रातों रात देश छोड़कर भागे पूर्व राष्ट्रपति, शेख हसीना के थे करीबी

Mohammad Abdul Hamid: पूर्व राष्ट्रपति की रहस्यमयी रवानगी की खबर सामने आने के बाद अंतरिम सरकार ने कई पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है और कुछ का तबादला कर दिया गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Former Bangladesh President Mohammad Abdul Hamid fled the country to Thailand
Courtesy: Social Media

Mohammad Abdul Hamid: बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हमीद मंगलवार तड़के 3 बजे ढाका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक थाई एयरवेज की फ्लाइट में सवार होकर थाईलैंड के लिए रवाना हो गए. जब देशवासी गहरी नींद में थे, उस समय हमीद बिना किसी आधिकारिक जानकारी के देश छोड़कर चले गए. इस घटना के बाद अंतरिम सरकार में हड़कंप मच गया है.

पूर्व राष्ट्रपति की रहस्यमयी रवानगी की खबर सामने आने के बाद अंतरिम सरकार ने कई पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है और कुछ का तबादला कर दिया गया है. इसके साथ ही इस मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है, जिसकी अगुवाई शिक्षा सलाहकार सीआर अबरार कर रहे हैं.

हमीद पर गंभीर आरोप, हत्या मामले में सह-आरोपी

81 वर्षीय हमीद पर पिछले वर्ष हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों पर गोली चलवाने का आरोप है. किशोरगंज सदर थाने में दर्ज हत्या के एक मामले में वे सह-आरोपी हैं. इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, उनकी बहन शेख रिहाना, पुत्र सजीब वाजेद और बेटी साइमा वाजेद भी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त पूर्व मंत्री ओबैदुल कादर का नाम भी इस केस में है.

विपक्ष ने कहा- राजनीतिक संरक्षण में भागे

हमीद के परिवार का कहना है कि वे इलाज के लिए थाईलैंड गए हैं, लेकिन विरोधी दलों का कहना है कि वे जांच और संभावित सजा से बचने के लिए भागे हैं. SAD (Students Against Discrimination) नामक छात्र संगठन ने 24 घंटे के भीतर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. कुछ नेताओं ने दावा किया है कि उन्हें सत्ता में बैठे लोगों की मौन सहमति से बाहर जाने दिया गया.

चटाई, लुंगी और व्हीलचेयर में दिखे हमीद

स्थानीय अखबारों ‘प्रतिदिन’ और ‘बर्तमान’ में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, हमीद को व्हीलचेयर में लुंगी पहने हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया. यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिससे लोगों में और अधिक आक्रोश है.

पूर्व राष्ट्रपति हमीद का राजनीतिक सफर हसीना की पार्टी अवामी लीग के छात्र संगठन छत्र लीग से शुरू हुआ था. वे कई बार सांसद रहे और 2013 से 2023 तक देश के राष्ट्रपति पद पर रहे. हाल ही में अंतरिम सरकार ने अक्टूबर 2024 में छत्र लीग पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके अलावा फरवरी में 'बुलडोजर कार्यक्रम' के तहत हमीद का घर भी ध्वस्त कर दिया गया था.

अवामी लीग पर भी पाबंदी

अंतरिम सरकार ने हाल ही में एक गजट अधिसूचना जारी कर बांग्लादेश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी अवामी लीग पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस अधिनियम के तहत पार्टी का चुनाव आयोग में पंजीकरण भी रद्द कर दिया गया है.