बांग्लादेश की पूर्व PM और BNP प्रमुख खालिदा जिया का निधन
बांग्लादेश की पूर्व PM और BNP प्रमुख खालिदा जिया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया.
नई दिल्ली: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया का निधन हो गया है. ढाका के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान लंबी बीमारी के बाद खालिदा जिया ने 80 की उम्र में अंतिम सांस ली. BNP ने बताया कि उनकी चेयरपर्सन का मंगलवार सुबह 6 बजे निधन हो गया.
बता दें कि 23 नवंबर को खालिदा को दिल और फेफड़ों में इन्फेक्शन के कारण भर्ती कराया गया था. पिछले 36 दिनों से उनका इलाज चल रहा था. खालिदा को लिवर सिरोसिस, गठिया, डायबिटीज और किडनी, फेफड़े, दिल और आंखों से जुड़ी पुरानी बीमारियां थीं.
मेडिकल बोर्ड की देखरेख में हो रही थी देखभाल:
आपको बता दें कि खालिदा की देखभाल कार्डियोलॉजिस्ट शहाबुद्दीन तालुकदार की अगुवाई वाले एक मेडिकल बोर्ड की देखरेख में की जा रही थी. इस बोर्ड में बांग्लादेश, UK, US, चीन और ऑस्ट्रेलिया के स्पेशलिस्ट शामिल थे. इस महीने की शुरुआत में, खालिदा को विदेश ले जाने की कोशिश की गई है, जिससे उनका बेहतर इलाज हो पाए, लेकिन उनकी हालत काफी नाजुक थी, जिसके चलते इस प्लान को कैंसिल कर दिया गया है.
खालिदा जिया की हालत थी नाजुक:
बता दें कि 2 दिन पहले ही उनके डॉक्टर ने बताया था कि उनकी हालत बेहद नाजुक है. एक फेसबुक पोस्ट में, BNP ने कंफर्म करते हुए बताया कि डॉक्टरों ने आज सुबह करीब 6 बजे पूर्व प्रधानमंत्री को मृत घोषित कर दिया. इस पोस्ट में BNP ने लिखा, "सोमवार देर रात से उनकी हालत बिगड़ गई थी. उन्हें आगे के इलाज के लिए लंदन ले जाने के लिए कतर से एक खास विमान स्टैंडबाय पर रखा गया था, लेकिन एक मेडिकल बोर्ड ने उन्हें एवरकेयर हॉस्पिटल से ढाका एयरपोर्ट ले जाने की इजाजत नहीं दी."