menu-icon
India Daily

लॉस एंजेलिस की भड़की आग ने इस अंधे एक्टर की ले ली जान, जलकर हुई दर्दनाक मौत, ऑस्ट्रेलिया से था खास कनेक्शन

आग की स्थिति के मद्देनजर लॉस एंजेलिस में एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया गया है. हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है और कई इलाकों में निकासी आदेश जारी किए गए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Former Australian child actor Rory Sykes killed in Los Angeles wildfires: Report
Courtesy: Social Media

कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस काउंटी में जारी भयावह जंगलों की आग ने एक और दिल दहला देने वाली घटना को जन्म दिया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बाल अभिनेता, 32 वर्षीय रोरी कॉलम सायक्स की जलकर मौत हो गई. रोरी का परिवार आग की चपेट में आ गया था, जब पेलिसाड्स फायर के लपटों ने उनके घर को घेर लिया था. रोरी की माँ, शेली सायक्स, ने बताया कि पानी की आपूर्ति खत्म हो गई थी, जिससे उनकी मदद करना संभव नहीं हो सका.

रोरी सायक्स का जीवन हमेशा संघर्ष से भरा रहा. जन्म से अंधे और सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित रोरी ने कई चिकित्सा समस्याओं को मात देने की कोशिश की थी. वह ब्रिटिश टीवी शो 'किडी कैपर्स' में अपनी माँ के साथ कुछ एपिसोड्स में नजर आए थे. शेली सायक्स ने अपने बेटे की बहादुरी को लेकर सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए बताया कि, "मेरे बेटे ने अपनी कठिनाइयों को पार करते हुए सर्जरी और थेरेपी से अपनी दृष्टि और चलने की क्षमता को हासिल किया था. वह आज भी दुनिया भर में यात्रा करने का सपना देखता था."

आग में जलकर राख हुआ अभिनेता

पेलिसाड्स फायर की आग ने तब और विकराल रूप लिया जब आग के अंगारे रोरी के घर की छत पर गिर गए, जिससे घर में आग लग गई और वह घर के अंदर फंसा हुआ था. उसकी माँ शेली ने कई प्रयास किए, लेकिन एक चोट के कारण वह अपने बेटे को बाहर नहीं निकाल पाईं. इस त्रासदी के बाद, रोरी का शव अब तक बरामद नहीं हुआ है, और वह अभी तक लॉस एंजेलिस मेडिकल एक्सामिनर द्वारा रिपोर्ट किए गए 11 आग से संबंधित मौतों में शामिल नहीं किया गया है.

लॉस एंजेलिस में आग की भयानक स्थिति

लॉस एंजेलिस काउंटी में छह बड़े जंगलों की आग ने तबाही मचाई है, जिनसे अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 10,000 से अधिक इमारतों को नुकसान पहुंचा है. अधिकारियों का कहना है कि आग के कारण इन आंकड़ों में और वृद्धि हो सकती है क्योंकि अग्निशमनकर्मी प्रभावित क्षेत्रों की खोज जारी रखे हुए हैं.

पेलिसाड्स फायर और ईटन फायर की आग पर काबू पाने में कुछ सफलता प्राप्त हुई है, लेकिन इन दोनों आगों ने मिलकर 35,000 एकड़ से अधिक भूमि को जलाकर राख कर दिया है. इस वक्त 153,000 से अधिक लोग निकासी आदेश के तहत हैं, और लगभग 166,800 लोग आग के खतरे से सतर्क हैं.