menu-icon
India Daily

ईरान के कोयला खदान में मीथेन रिसाव के कारण विस्फोट, 30 लोगों की मौत

ईरान कीा राजधानी तेहरान से लगभग 540 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित तबास में एक कोयला खदान में विस्फोट हुआ है. विस्फोट के समय वहां करीब 70 लोग काम कर रहे थे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Iran coal mine blast
Courtesy: Social Media

ईरान के कोयला खदान में बड़ा हादसा हुआ है. पूर्वी ईरान में एक कोयला खदान में मीथेन रिसाव के कारण विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि खदान के अंदर अभी भी 24 लोग फंसे हुए हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि ये मौतें राजधानी तेहरान से लगभग 540 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित तबास में एक कोयला खदान में हुईं. शनिवार देर रात हुए विस्फोट के बाद अधिकारी आपातकालीन कर्मियों को इलाके में भेज रहे हैं. विस्फोट के समय वहां करीब 70 लोग काम कर रहे थे. बाद में सरकारी टीवी ने बताया कि अंदर 24 लोगों के फंसे होने की आशंका है. 

प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद जावेद क़ेनात ने सरकारी टीवी को बताया कि इस हादसे में 30 लोग मारे गए हैं और 17 घायल हुए हैं. ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन, जो संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए न्यूयॉर्क जाने की तैयारी कर रहे हैं ने कहा कि उन्होंने फंसे हुए लोगों को बचाने और उनके परिवारों की सहायता करने के लिए सभी प्रयास करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि घटना की जांच शुरू की जा रही है. 

पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे

ईरान में हर साल लगभग 3.5 मिलियन टन कोयले की खपत होती है, लेकिन वह अपनी खदानों से हर साल केवल 1.8 मिलियन टन कोयला ही निकाल पाता है. बाकी कोयला आयात किया जाता है, जिसे अक्सर देश की स्टील मिलों में खपत कर दिया जाता है. ईरान के खदान में पहले भी हादसे होते रहे हैं. 2013 में दो अलग-अलग खनन घटनाओं में 11 मज़दूर मारे गए थे. 2009 में कई घटनाओं में 20 मज़दूर मारे गए थे. 2017 में एक कोयला खदान विस्फोट में कम से कम 42 लोग मारे गए थे.