EU sanctions India: यूरोपियन यूनियन ने भारत की 3 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, रूस से संबंधों का हवाला देकर उठाया कदम
EU sanctions India: यूरोपियन यूनियन ने भारत की तीन कंपनियों को रूस की सेना से कथित संबंधों के कारण प्रतिबंधित कर दिया है. यह कार्रवाई यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के खिलाफ आर्थिक दबाव बनाने के प्रयास का हिस्सा है.
EU sanctions India: रूस पर पहले अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब यूरोपियन यूनियन ने भी कदम उठाया है. इस बार EU ने भारत की तीन कंपनियों को रूस की सेना से कथित संबंधों के कारण प्रतिबंधित कर दिया है. यूरोपीय संघ ने यह कार्रवाई यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के खिलाफ आर्थिक दबाव बनाने के मकसद से की है.
इन तीन कंपनियों में Aerotrust Aviation Private Limited, Ascend Aviation India Private Limited और Shree Enterprises शामिल हैं. EU का कहना है कि ये कंपनियां रूस के सैन्य उद्योग को तकनीकी और वित्तीय मदद प्रदान कर रही हैं. इस फैसले के तहत इन कंपनियों पर संपत्ति जमाबंदी, वित्तीय लेनदेन पर रोक और यात्रा प्रतिबंध जैसे उपाय लागू किए जाएंगे.
यूरोपीय संघ की कार्रवाई
यूरोपीय संघ ने गुरुवार को रूस के सैन्य-औद्योगिक नेटवर्क को यूक्रेन पर आक्रमण के बाद लगाए गए निर्यात प्रतिबंधों को दरकिनार करने में कथित रूप से मदद करने के लिए भारत स्थित तीन कंपनियों सहित 45 संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा दिया. यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों के 19वें पैकेज के हिस्से के रूप में घोषित इन उपायों का उद्देश्य युद्ध के लगभग तीन वर्षों के बाद मास्को पर आर्थिक दबाव को और कड़ा करना है.
सीधे समर्थन देने का आरोप
यूरोपीय संघ के इस कदम पर नई दिल्ली की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.एक बयान में, यूरोपीय परिषद ने कहा कि नव प्रतिबंधित कंपनियां संवेदनशील प्रौद्योगिकियों पर निर्यात प्रतिबंधों को दरकिनार करके रूस के सैन्य और औद्योगिक परिसर को सीधे समर्थन दे रही थीं.
इनमें कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (सीएनसी) मशीन टूल्स, माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स, मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) और रूस की हथियार प्रणालियों में प्रयुक्त अन्य उन्नत घटक शामिल हैं.
इन तीन कंपनियों पर एक्शन
इसमें कहा गया है, 'इन संस्थाओं पर दोहरे उपयोग वाली वस्तुओं के साथ-साथ उन वस्तुओं के निर्यात पर भी कड़े प्रतिबंध लागू होंगे, जो सामान्यतः रूस के रक्षा क्षेत्र के तकनीकी संवर्धन में योगदान दे सकती हैं.'
प्रतिबंधित सूची में 45 नई संस्थाएं शामिल हैं, जिनमें से 17 रूस के बाहर स्थित हैं. यूरोपीय संघ के अनुसार, 12 चीन (हांगकांग सहित) में, तीन भारत में और दो थाईलैंड में स्थित हैं.
प्रतिबंध नोटिस में नामित तीन भारतीय कंपनियां हैं: एयरोट्रस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड, एसेंड एविएशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और श्री एंटरप्राइजेज यूरोपीय संघ ने रूसी संस्थाओं के साथ उनकी कथित संलिप्तता की विशिष्ट प्रकृति के बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी.
और पढ़ें
- Russia-US Dispute: 'कोई भी स्वाभिमानी देश दबाव में नहीं झुकते...', पुतिन ने की अमेरिकी प्रतिबंधों की आलोचना; ट्रंप ने दिया जवाब
- Elon Musk On Sex Warfare: ‘अगर वो खूबसूरत है, तो आप एक संपत्ति हैं…’ एलन मस्क ने जासूसों को लेकर ली चुटकी
- ‘चीन की तरह भारत ने भी रूस से तेल खरीदना किया बंद…’ व्हाइट हाउस में लीविट ने किया दावा