menu-icon
India Daily

रूस ने यूक्रेन के पावलोहराद शहर पर किया अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि रूस ने 300 से अधिक ड्रोन और 30 से ज्यादा क्रूज मिसाइलों के साथ देश भर में हमले किए. छह घंटे तक चले इस हमले को पावलोहराद के इतिहास में सबसे भयावह बताया गया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Russia carried out the biggest air strike ever on the Ukrainian city of Pavlohrad

रूस ने पूर्वी यूक्रेन के पावलोहराद शहर पर शनिवार तड़के अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें सैकड़ों ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों का उपयोग किया गया. यह हमला रूस की बढ़ती बमबारी का हिस्सा है, जिसने तीन साल से अधिक समय से चल रहे युद्ध को समाप्त करने की उम्मीदों को धूमिल कर दिया है.

भीषण हमले का दायरा

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि रूस ने 300 से अधिक ड्रोन और 30 से ज्यादा क्रूज मिसाइलों के साथ देश भर में हमले किए. छह घंटे तक चले इस हमले को पावलोहराद के इतिहास में सबसे भयावह बताया गया. डिनीप्रोपेत्रोव्स्क क्षेत्र के प्रमुख सर्गेई लिसाक ने द गार्जियन को बताया, "पावलोहराद के लिए यह एक नारकीय रात और सुबह थी. शहर पर सबसे तीव्र हमला हुआ. एक के बाद एक विस्फोट. रूसी आतंकवादियों ने इसे मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाया."

नुकसान और प्रभाव

लिसाक के अनुसार, इस हमले में एक फैक्ट्री को नुकसान पहुंचा, एक फायर स्टेशन पूरी तरह नष्ट हो गया और एक पांच मंजिला आवासीय इमारत प्रभावित हुई. यह हमला ट्रंप के विशेष दूत जनरल कीथ केलॉग के कीव से छह दिन की यात्रा के बाद वाशिंगटन लौटने के तुरंत बाद हुआ. इस सप्ताह व्हाइट हाउस ने यूक्रेन के लिए बड़े पैमाने पर हथियार पैकेज की घोषणा की, जिसमें यूरोपीय सहयोगियों द्वारा वित्त पोषित अतिरिक्त पैट्रियट हवाई रक्षा प्रणालियां शामिल हैं.

युद्ध की गहराती छाया

रूस की इस आक्रामक कार्रवाई ने यूक्रेन में शांति की उम्मीदों को और कमजोर किया है. पावलोहराद पर यह हमला न केवल शहर के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र में युद्ध के विनाशकारी प्रभावों को दर्शाता है. बचाव और राहत कार्य अभी भी जारी हैं.