menu-icon
India Daily

संपत्ति खरीदने में दिलचस्पी नहीं, 375 वर्ग फुट के कमरे में गुजर रही जिंदगी, 1 ट्रिलियन डॉलर सैलरी का फिर क्या करेंगे मस्क?

एलन मस्क ने 1 ट्रिलियन डॉलर का रिकॉर्ड वेतन पैकेज हासिल किया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. ये वेतन इतना अधिक है कि अधिकांश लोग ये बताने में असमर्थ होंगे कि उन्हें मिलनेवाली वेतन राशि में कितने शून्य हैं. ये रकम इतनी अधिक है कि इससे पूरी दुनिया की भूख मिटाई जा सकती है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Elon Musk India Daily
Courtesy: X

नई दिल्ली: इस हफ्ते, एलन मस्क ने इतिहास में सबसे बड़ा संभावित वेतन पैकेज हासिल कर नया रिकॉर्ड बना लिया है. टेस्ला के सीईओ मस्क ने कंपनी की वार्षिक बैठक में अपने ह्यूमनॉइड रोबोट के साथ नाचते हुए 1 ट्रिलियन डॉलर के वेतन की मंजूरी का जश्न मनाया. यह इतनी बड़ी रकम है कि इससे दुनिया की भूख मिटाई जा सकती है या अमेरिका की तीन बड़ी तेल कंपनियां खरीदी जा सकती हैं. 

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं मस्क

मस्क पहले से ही दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं. टेस्ला शेयरधारकों द्वारा मंजूर यह वेतन पैकेज कई शर्तों के साथ आता है, जो उन्हें और अमीर बना देगा. सोशल मीडिया पर लोग अब यह सोच रहे हैं कि मस्क, जो सादगीपूर्ण जीवन जीने के लिए जाने जाते हैं, इतना पैसा कैसे खर्च करेंगे. 

सादा जीवन जीना पसंद

मस्क ने कई बार कहा है कि उन्हें सादा जीवन पसंद है. वह महंगी चीजों या आलीशान घरों पर खर्च नहीं करते. उनकी पूर्व पार्टनर ग्रिम्स ने बताया था कि मस्क कभी-कभी गरीबी रेखा से नीचे जैसे रहते हैं. उन्होंने छेद वाले गद्दे को बदलने से भी मना कर दिया था और 40,000 डॉलर के छोटे से घर में रहते थे. 

संपत्ति को समझते हैं बोझ

मस्क ने 2020-21 में कैलिफोर्निया के बेल-एयर इलाके में अपने सात घर बेच दिए थे, जिनमें से एक प्रसिद्ध अभिनेता जीन वाइल्डर का भी था. उन्होंने कहा था, मुझे पैसों की जरूरत नहीं है. संपत्ति बोझ होती है. मैं पृथ्वी और मंगल के लिए काम कर रहा हूं. वर्तमान में वह टेक्सास में 375 वर्ग फुट के एक छोटे घर में रहते हैं. हालांकि, रिपोर्टों के अनुसार उन्होंने अपने बच्चों और पूर्व साथियों के लिए 35 मिलियन डॉलर का एक बड़ा परिसर खरीदा है. 

हालांकि मस्क को संपत्तियां खरीदने में दिलचस्पी नहीं, लेकिन उन्हें अनोखी कारें और निजी जेट पसंद हैं.  उनके पास 1967 की जगुआर ई-टाइप, 1997 की मैकलारेन एफ1, और एक फोर्ड मॉडल टी जैसी दुर्लभ कारें हैं. उन्होंने जेम्स बॉन्ड फिल्म की 1976 की लोटस एस्प्रिट कार भी खरीदी, जो पनडुब्बी में बदल सकती है. 

परोपकार के कामों में भी लेते हैं दिलचस्पी

रिपोर्टों के अनुसार, मस्क कुछ परोपकारी कामों में भी शामिल हैं, लेकिन उनके दान पर अक्सर विवाद होता है क्योंकि वे ज्यादातर उनके अपने व्यवसायों को फायदा पहुंचाते हैं.