Elon Musk Father In Russia: ट्रंप-मस्क टकराव के बीच रूस की 'पंचायती' एंट्री, मॉस्को पहुंचे एलन मस्क के पिता एरॉल मस्क

Elon Musk Father In Russia: रूस ट्रंप और मस्क के बीच सुलह कराने की कोशिश में लगा है. उसने मस्क को शरण देने का ऑफर दिया और अब मस्क के पिता का जोरदार स्वागत कर रहा है, ताकि मस्क को रूस की ओर खींचा जा सके.

Imran Khan claims
social media

Elon Musk Father In Russia: एलन मस्क और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच चल रही तल्खी के बीच अब रूस मध्यस्थ की भूमिका निभाने के मूड में दिख रहा है. एलन मस्क के पिता एरॉल मस्क इन दिनों रूस की राजधानी मॉस्को में हैं और उनका वहां जबरदस्त स्वागत किया गया. एरॉल भारत से सीधे रूस पहुंचे हैं, जो इस घटनाक्रम को और भी दिलचस्प बना देता है.

इससे पहले रूस ने एलन मस्क को खुला ऑफर दिया था कि यदि वे चाहें तो रूस उन्हें राजनीतिक शरण देने को तैयार है. रूस की संसद की अंतरराष्ट्रीय मामलों की समिति के उपाध्यक्ष दिमित्री नोविकोव ने भी यह बयान देकर हलचल मचा दी थी कि मस्क को जरूरत पड़ने पर वे उन्हें रूस में शरण दे सकते हैं.

पुतिन की तारीफ में एरॉल का बयान

मॉस्को पहुंचने के बाद एरॉल मस्क ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'पुतिन बेहद प्रभावशाली नेता हैं. उन्होंने बीते वर्षों में साबित किया है कि एक मजबूत नेतृत्व क्या होता है.' जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें पुतिन से सवाल पूछने का मौका मिले तो वह क्या पूछेंगे, इस पर उन्होंने कहा, 'मैं पुतिन से पूछना चाहूंगा कि एक अच्छी लीडरशिप कैसे की जाती है.'

ट्रंप और मस्क की लड़ाई पर बोले एरॉल

ट्रंप और मस्क की खींचतान को एरॉल मस्क ने 'पति-पत्नी का झगड़ा' बताते हुए कहा कि यह मामला जल्द सुलझ जाएगा. उन्होंने माना कि मस्क से सार्वजनिक तौर पर ट्रंप को चुनौती देना एक गलती थी, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों में जल्द सुलह हो सकती है क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप की स्थिति अभी भी मजबूत है.

रूस की नजर में सुनहरा मौका?

राजनीतिक एक्सपर्ट्स का मानना है कि रूस इस घटनाक्रम को अपने पक्ष में मोड़ने की कोशिश कर रहा है. एक ओर वह मस्क को करीब लाना चाहता है, वहीं ट्रंप को कमज़ोर दिखाने का भी प्रयास कर रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच विवाद की मुख्य वजह 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स क्रेडिट खत्म करने का प्रस्ताव है. मस्क की कंपनी टेस्ला को इसका सीधा नुकसान होता दिख रहा है. इसके अलावा, मस्क की NASA में अपने करीबी की नियुक्ति की मांग को ट्रंप ने ठुकरा दिया था, जिससे तनाव और बढ़ गया.

India Daily