menu-icon
India Daily

एलन मस्क के पिता पर लगे 'अपने और सौतेले' बच्चों के यौन शोषण के गंभीर आरोप

दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क के पिता एरोल मस्क पर पांच बच्चों और सौतेले बच्चों के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
errol musk
Courtesy: social media

एलन मस्क अक्सर अपने पिता एरोल मस्क के बारे में चुप्पी साधे रहते हैं. लेकिन हाल ही में अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट ने परिवार के पुराने जख्मों को फिर ताजा कर दिया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 79 वर्षीय एरोल मस्क पर 1993 से अब तक अपने बच्चों और सौतेले बच्चों से यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं.

हालांकि एरोल ने इन आरोपों को पूरी तरह झूठ करार देते हुए कहा कि परिवार के लोग एलन से पैसे निकलवाने के लिए बच्चों को गुमराह कर रहे हैं.

परिवार पर नियंत्रण रखते हैं एरोल मस्क

न्यूयॉर्क टाइम्स ने ईमेल्स, पारिवारिक पत्रों और रिश्तेदारों के इंटरव्यू के आधार पर यह रिपोर्ट प्रकाशित की है. इसमें बताया गया है कि एरोल लंबे समय से परिवार पर गहरा नियंत्रण रखते आए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक परिवार के कुछ सदस्य सीधे एलन तक मदद की गुहार भी पहुंचाते रहे हैं. यहां तक कि 2010 में एक रिश्तेदार ने पांच पन्नों का पत्र लिखकर एलन से बच्चों को इस पीड़ा से बचाने की अपील की थी.

एरोल ने क्या अपने पक्ष में क्या कहा

एरोल मस्क ने इन आरोपों को 'बकवास' और 'झूठ' बताया. उनका कहना है कि उन्हें केवल एक मामले की जानकारी है और बाकी आरोप पूरी तरह गढ़े गए हैं. उन्होंने इसे एलन से धन वसूलने की चाल बताते हुए कहा कि बच्चे और रिश्तेदार जानबूझकर गलत बयान दिलवा रहे हैं. एरोल का दावा है कि उनका और एलन का रिश्ता बेहद करीबी है और दोनों के बीच कोई खटास नहीं है.

एलन मस्क और पिता का रिश्ता

एलन मस्क पहले भी अपने पिता पर कठोर टिप्पणी कर चुके हैं. 2017 में रोलिंग स्टोन को दिए एक इंटरव्यू में एलन ने पिता को 'भयानक इंसान' करार दिया था. उन्होंने कहा था कि 'आप सोच भी नहीं सकते, मेरे पिता ने लगभग हर तरह का अपराध किया है, हर तरह की बुराई की है.' एलन ने यह भी कहा था कि उनके पिता के पास 'बुराई को अंजाम देने की ठोस योजना' रहती है. 2023 की जीवनी में भी एलन ने लिखा कि वह अपने पिता से बातचीत नहीं करते.

परिवार पर असर

एरोल तीन शादियां कर चुके हैं और कम से कम नौ बच्चों और सौतेले बच्चों के पिता हैं. परिवार के भीतर का यह विवाद और आरोप केवल एरोल और एलन के रिश्ते को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार को प्रभावित कर रहे हैं. रिपोर्ट के सामने आने के बाद एक बार फिर यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या एलन इस मामले पर कभी खुलकर बोलेंगे या फिर अपने पिता से दूरी बनाए रखेंगे.