टेस्ला के मालिक एलन मस्क दुनिया के अमीर शख्स होने के साथ-साथ अपने ह्यूमरस अंदाज के लिए जाने जाते है. एक्स पर एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में एलन मस्क और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप डांस करते हुए दिखाई दे रही है.दरअसल हालही में अपने एक्स इंटरव्यू के बाद टेक दिग्गज और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक्स पर अपना और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों दिग्गज अमेरिका की सड़को पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए मस्क ने लिखा कि नफरत करने वाले कहेंगे कि यह AI है.
एलन मस्क द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया गया जो एक एआई-जनरेटेड वीडियो है लेकिन इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एलन मस्क ने चुटकी ली है. वीडियो में दिख रहे दोनों कलाकार, शानदार सूट पहने हुए और कुछ प्रभावशाली डांस मूव्स करते हुए. आइकॉनिक बी जीज हिट स्टेइंग अलाइव पर जोश से नाचते आ रहे है. यह कोई और नहीं बल्कि एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप ही हैं.
खबर लिखे जाने तक मस्क की इस वीडियो पोस्ट पर 62 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं. वहीं करीब 10 लाख से ज्यादा लाइक और 60 हजार से ज्यादा कमेंट है. दिलचस्प बात यह है कि सोफी नाम की एक एक्स यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर कहा, यह वीडियो असली है. जब उन्होंने इसे फिल्माया तो मैं वहां मौजूद थी. मस्क ने जवाब दिया, आपकी सिनेमैटोग्राफी थी.
Haters will say this is AI 🕺🕺 pic.twitter.com/vqWVxiYXeD
— Elon Musk (@elonmusk) August 14, 2024Also Read
- बेल्जियम की महिला के पाकिस्तान में 5 दिनों तक दरिंदगी, हाथ-पैर बांधकर सड़क किनारे फेंका
- 500 से अधिक लोगों की मौत, 12 से अधिक देशों में केस... WHO ने मंकीपॉक्स को घोषित किया ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी
- 'राजनीतिक अराजकता की बिसात बिछा रहे हैं ट्रंप', पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स ने बताया अगर नहीं जीते चुनाव तो क्या होगा
बता दें कि हाल ही में एलन मस्क द्वारा स्थापित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने अपने लेटेस्ट AI माडल, ग्रोक-2 और ग्रोक-2 मिनी को बीटा रिलीज में पेश किया है. गैजेट्स 360 के अनुसार ये मॉडल कंपनी के पहले AI वर्जन, ग्रोक-1.5 की तुलना में एक बड़ा सुधार दर्शाते हैं. जिसमें संवादी AI, कोडिग और जटिल तर्क क्षमताओं में डेवलपमेंट है. माडल अब X प्रीमियम और X प्रीमियम+ यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो ऐप के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करके नए फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं. हालांकि फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि यह वीडियो किस AI टूल की मदद से बनाया गया है.