menu-icon
India Daily

बेल्जियम की महिला से पाकिस्तान में 5 दिनों तक दरिंदगी, हाथ-पैर बांधकर सड़क किनारे फेंका

Belgian Woman Misdeed: पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) पर राजधानी इस्लामाबाद में बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पाकिस्तान में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. लेकिन पाकिस्तान की आजादी के दिन 28 साल की बेल्जियम की एक महिला हाथ-पैर बंधे हुए सड़क पर मिली, जिससे सनसनी फैल गई. महिला के साथ पांच दिनों तक रेप किया गया और पुलिस ने मामले में एक स्थानीय नागरिक को हिरासत में लिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Representative Image
Courtesy: Social Media

Belgian Woman Misdeed: इस्लामाबाद में बेल्जियम की एक महिला के साथ पांच दिनों तक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. स्थानीय पुलिस के अनुसार, बुधवार को एक बेल्जियम की महिला को इस्लामाबाद के जी-6 सेक्टर में बरामद किया गया. जब महिला को बरामद किया गया, तब उसके हाथ और पैर बंधे हुए थे. दावा किया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने महिला को सड़क पर फेंक दिया था और फरार हो गए थे. एक स्थानीय निवासी ने पीड़िता को देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी. 

28 साल की पीड़िता को तुरंत ही मेडिकल केयर के लिए पॉलीक्लिनिक अस्पताल ले जाया गया. पुलिस को दिए गए अपने प्रारंभिक बयान में, उसने आरोप लगाया कि उसे पांच दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ दुष्कर्म किया गया. आरोपियों के बारे में पीड़िता की ओर से बताए गए विवरण के आधार पर पुलिस ने तमीजुद्दीन नाम के एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.

पीड़िता ने तमीजुद्दीन को आरोपियों में से एक बताया है. आबपारा पुलिस अधिकारियों ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने तमीज़ुद्दीन के लिए उसी अस्पताल में मेडिकल जांच की व्यवस्था की है, जहां पीड़िता का इलाज चल रहा है. फिलहाल, जांच जारी है. समा टीवी की ओर से दी गई खबर के मुताबिक, महिला के हाथ-पैर बांधकर उसे सड़क पर फेंक दिया गया था. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने महिला को बचाया. 

संदिग्ध ने सभी आरोपों से किया इनकार

इस बीच, तमीज़ुद्दीन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने दावा किया है कि पीड़िता मानसिक रूप से बीमार है. अरोपी तमीज़ुद्दीन ने ये भी दावा किया कि महिला के पास कोई पहचान पत्र नहीं है, वह उचित दस्तावेजों के बिना पाकिस्तान में प्रवेश कर गई. फिलहाल, पुलिस पीड़िता के डॉक्युमेंट्स की तलाश में जुटी है. साथ ही ये पता लगाने में भी जुटी है कि आखिर ये महिला पाकिस्तान कब आई, उसके साथ कोई और आया है, या महिला अकेली पाकिस्तान आई है. 

पुलिस के मुताबिक, फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि आखिर महिला पाकिस्तान घूमने आई थी, या फिर किसी और काम से आई थी. इस संबंध में पड़ताल की जा रही है. फिलहाल, महिला काफी डरी हुई है, इसलिए वो अपने बारे में ज्यादा कुछ बताने में असमर्थ है.