पाकिस्तान पर प्रकृति का कहर, भूकंप से हिली आतंकी मुल्क की धरती, लोगों में फैली दहशत
पाकिस्तान पर हर तरफ से आफत बरस रही है. भारत से हमले की आशंका के चलते खौफ में जी रहे पाकिस्तान पर अब प्रकृति का कहर टूटा है. पाकिस्तान में मंगलवार को भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 दर्ज की गई.

पाकिस्तान पर हर तरफ से आफत बरस रही है. भारत से हमले की आशंका के चलते खौफ में जी रहे पाकिस्तान पर अब प्रकृति का कहर टूटा है. पाकिस्तान में मंगलवार शाम करीब 4 बजे पाकिस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के भू-भाग में था. हालांकि भूकंप से अभी तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की खबर नहीं मिली है, लेकिन स्थानीय प्रशासन सतर्कता बरत रहा है.
लोगों में फैली दहशत
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 4.2 थी, जो मध्यम श्रेणी का माना जाता है. एनसीएस ने अपने बयान में कहा, "भूकंप आज 16:00:05 बजे (आईएसटी) पाकिस्तान में दर्ज किया गया." प्रारंभिक जानकारी के आधार पर भूकंप का केंद्र सतह से कुछ किलोमीटर की गहराई पर था. स्थानीय लोगों ने हल्के झटके महसूस किए, जिसके बाद कई इलाकों में दहशत फैल गई.
भूकंपीय गतिविधियों पर नजर
पाकिस्तान भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र में स्थित है, जहां समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. एनसीएस और अन्य वैश्विक भूकंप निगरानी एजेंसियां इस क्षेत्र पर लगातार नजर रख रही हैं. विशेषज्ञों ने लोगों से सतर्क रहने और भूकंपरोधी उपाय अपनाने की सलाह दी है.