menu-icon
India Daily

ग्रीस में आया 6.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी; तट से दूर जाने की दी सलाह

Earthquake in Greece: ग्रीस के क्रेते द्वीप पर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. इस बात की जानकारी जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने दी है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Earthquake in Greece

Earthquake in Greece: ग्रीस के क्रेते द्वीप पर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. इस बात की जानकारी जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने दी है. GFZ ने बताया कि भूकंप 83 किलोमीटर (52 मील) की गहराई पर था. ग्रीस सरकार के निर्देश में कहा गया है, "आपके क्षेत्र में सुनामी का खतरा है. तुरंत तट से दूर चले जाएं. स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें."

मिस्र के निवासियों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए. देश के नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोनॉमी एंड जियोफिजिक्स ने किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं दी. संस्थान ने बताया कि उसने मिस्र के उत्तरी तटों से 431 किलोमीटर दूर 6.4 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया.

ग्रीस में, कासोस द्वीप से 48 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 5.9 तीव्रता का भूकंप आने के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. सुरक्षा मंत्रालय ने एहतियाती के तौर पर लोगों को तट से दूर जाने का आग्रह किया गया है. संस्थान ने कहा कि उसने मिस्र के उत्तरी तटों से 431 किलोमीटर दूर 6.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया. इसके अलावा, यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) के अनुसार, मंगलवार को तट पर आए 5.9 तीव्रता के भूकंप के बाद जलिस्को के कुछ हिस्सों में रहने वाले लोगों ने झटके महसूस किए. भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया.