menu-icon
India Daily

अमेरिका का बर्फीला तूफान डोनाल्ड ट्रंप के लिए बना ’काल’, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर आई चौंकाने वाली खबर

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह ठंडे तापमान के लिए मौसम के पूर्वानुमान के चलते अपना शपथ ग्रहण समारोह नेशनल मॉल की ओर देखने वाली छत पर आयोजित करने के बजाय अमेरिकी कैपिटेल भवन के अंदर करेंगे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Donald Trumps swearing-in ceremony will be held inside the US Capitol due to Arctic blast

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि सोमवार को उनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम यूएस कैपिटोल के भीतर आयोजित किया जाएगा. यह निर्णय कड़ाके की ठंड और रिकॉर्ड तोड़ तापमान के पूर्वानुमान के चलते लिया गया है.

ट्रंप ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर कहा, “वॉशिंगटन डी.सी. में मौसम का पूर्वानुमान अत्यधिक ठंड और बर्फीले तूफान की संभावना दिखा रहा है. ऐसी स्थिति में मैं किसी को चोटिल या बीमार होते हुए नहीं देखना चाहता. इसलिए, शपथ ग्रहण समारोह और अन्य गतिविधियां यूएस कैपिटोल के रोटुंडा के भीतर आयोजित की जाएंगी.”

1985 में रीगन का उदाहरण दिया
डोनाल्ड ट्रंप ने 1985 में पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के दूसरे शपथ ग्रहण कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय भी भीषण ठंड के कारण समारोह को अंदर स्थानांतरित किया गया था.

कैपिटल वन एरीना में में शपथ ग्रहण का लाइव प्रसारण
ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि उनके समर्थक इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को वॉशिंगटन के कैपिटल वन एरीना में लाइव स्क्रीनिंग के माध्यम से देख सकेंगे. यह स्थल 20,000 दर्शकों की क्षमता रखता है. उन्होंने कहा, “हमने कैपिटल वन एरीना को सोमवार को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लाइव प्रसारण और प्रेसिडेंशियल परेड के आयोजन के लिए खोलने का निर्णय लिया है. शपथ ग्रहण के बाद मैं खुद वहां जाकर उपस्थित भीड़ से मुलाकात करूंगा.”

ट्रंप ने इस समारोह को सभी के लिए एक खूबसूरत अनुभव बताते हुए कहा कि यह न केवल व्यक्तिगत रूप से उपस्थित लोगों के लिए बल्कि टीवी दर्शकों के लिए भी एक यादगार पल होगा.