अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि सोमवार को उनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम यूएस कैपिटोल के भीतर आयोजित किया जाएगा. यह निर्णय कड़ाके की ठंड और रिकॉर्ड तोड़ तापमान के पूर्वानुमान के चलते लिया गया है.
ट्रंप ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर कहा, “वॉशिंगटन डी.सी. में मौसम का पूर्वानुमान अत्यधिक ठंड और बर्फीले तूफान की संभावना दिखा रहा है. ऐसी स्थिति में मैं किसी को चोटिल या बीमार होते हुए नहीं देखना चाहता. इसलिए, शपथ ग्रहण समारोह और अन्य गतिविधियां यूएस कैपिटोल के रोटुंडा के भीतर आयोजित की जाएंगी.”
"The weather forecast for Washington, DC, with the windchill factor, could take temperatures into severe record lows. There is an Arctic blast sweeping the Country. I don’t want to see people hurt, or injured, in any way...Therefore, I have ordered the inauguration Address, in… pic.twitter.com/dRWGDhUtVJ
— ANI (@ANI) January 17, 2025
1985 में रीगन का उदाहरण दिया
डोनाल्ड ट्रंप ने 1985 में पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के दूसरे शपथ ग्रहण कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय भी भीषण ठंड के कारण समारोह को अंदर स्थानांतरित किया गया था.
कैपिटल वन एरीना में में शपथ ग्रहण का लाइव प्रसारण
ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि उनके समर्थक इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को वॉशिंगटन के कैपिटल वन एरीना में लाइव स्क्रीनिंग के माध्यम से देख सकेंगे. यह स्थल 20,000 दर्शकों की क्षमता रखता है. उन्होंने कहा, “हमने कैपिटल वन एरीना को सोमवार को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लाइव प्रसारण और प्रेसिडेंशियल परेड के आयोजन के लिए खोलने का निर्णय लिया है. शपथ ग्रहण के बाद मैं खुद वहां जाकर उपस्थित भीड़ से मुलाकात करूंगा.”
ट्रंप ने इस समारोह को सभी के लिए एक खूबसूरत अनुभव बताते हुए कहा कि यह न केवल व्यक्तिगत रूप से उपस्थित लोगों के लिए बल्कि टीवी दर्शकों के लिए भी एक यादगार पल होगा.