menu-icon
India Daily

'सावधान रहने की जरूरत...', कतर पर हमला करने को लेकर ट्रंप ने नेतन्याहू को दी चेतावनी, गल्फ को बताया 'खास दोस्त'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को कतर के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने से सचेत किया. ट्रंप ने कहा कि कतर अमेरिका का महत्वपूर्ण साझेदार है और इजराइल को इसके साथ उचित संबंध बनाए रखना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा, 'कई लोग यह नहीं जानते हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Donald Trump
Courtesy: Social Media

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को कतर के प्रति आक्रामक रुख अपनाने से चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा कि कतर अमेरिका का एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है और इजराइल को इस देश के साथ सही तरीके से संबंध बनाए रखने चाहिए.

ट्रंप ने एक रिपोर्टर से बातचीत करते हुए कहा, 'इन्हें बहुत, बहुत सतर्क रहना होगा. उन्हें हम्मास के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी, लेकिन कतर अमेरिका का एक बेहतरीन साझेदार रहा है.' उन्होंने यह भी कहा, 'कई लोग यह नहीं जानते हैं.'

'मैंने अमीर जो मुझे एक...'

कतर के अमीर की सराहना करते हुए ट्रंप ने कहा, 'मैंने अमीर जो मुझे एक शानदार व्यक्ति लगता है से कहा कि आपको बेहतर पब्लिक रिलेशन की जरूरत है, क्योंकि आपको सही तरीके से प्रचार नहीं मिलता.' ट्रंप ने यह भी जोड़ा, 'लोग कतर के बारे में बहुत गलत बातें कहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए. कतर एक बहुत अच्छा सहयोगी रहा है.'

इजराइल के हमले और कतर का विरोध

इजराइल ने दोहा में हम्मास के नेतृत्व पर हवाई हमले किए थे, जिन्हें कतर ने निंदा किया था. कतर ने कई बार सीजफायर वार्ता की मेजबानी की है.

इस हफ्ते, कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने इजराइल के हमले को राज्य आतंकवाद करार दिया और कहा कि यह हमला मध्यस्थता के सिद्धांत पर हमला था. उन्होंने कहा, 'यह हमला इजराइल की सरकार द्वारा की गई अतिवादी कार्रवाई थी, जो अंतरराष्ट्रीय कानून की धज्जियां उड़ाती है.' 

गाजा संकट और कतर की भूमिका

कतर ने मिस्र और अमेरिका के साथ मिलकर गाजा में सीजफायर की कोशिशों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है. इस बीच, इजराइल को गाजा में 48 बंधकों के भविष्य को लेकर बढ़ते दबाव का सामना करना पड़ रहा है, जिनमें से 20 बंधक अब भी जीवित बताए जाते हैं.

कतर और इजराइल के बीच विवाद के बावजूद, ट्रंप ने यह साफ किया कि अमेरिका कतर को एक मजबूत सहयोगी मानता है और इजराइल को अपने कदम सोच-समझकर उठाने चाहिए.