menu-icon
India Daily

Trump On NYC Federal Funding: न्यूयॉर्क की मेयर कुर्सी पर संग्राम! ट्रंप बोले- मामदानी की जीत हुई तो नहीं मिलेगा कोई फेडरल फंड!

Trump On NYC Federal Funding: न्यूयॉर्क सिटी के आंकड़ों के अनुसार, शहर को संघीय सरकार से विभिन्न संस्थाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से $100 मिलियन से अधिक की राशि प्राप्त होती है, जिससे शहर के विकास और कल्याण कार्यक्रमों में मदद मिलती है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
trump on nyc federal funding
Courtesy: social media

Trump On NYC Federal Funding: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सियासी पारा चढ़ा दिया है. ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर डेमोक्रेटिक पार्टी के मेयर उम्मीदवार जोहरन मामदानी 'ठीक से व्यवहार नहीं करते', तो वे न्यूयॉर्क सिटी की फेडरल फंडिंग रोक देंगे. वर्तमान में न्यूयॉर्क को विभिन्न योजनाओं और संस्थाओं के माध्यम से संघीय सरकार से हर साल 100 मिलियन डॉलर से अधिक का फंड मिलता है.

फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने मामदानी को 'कम्युनिस्ट' करार देते हुए कहा, 'अगर वह जीतता है और मैं राष्ट्रपति बनता हूं, तो उसे सही काम करना होगा, वरना उसे एक भी पैसा नहीं मिलेगा.' ट्रंप ने कहा कि मामदानी की जीत 'कल्पना से परे' है क्योंकि वे उन्हें 'पूरी तरह से कम्युनिस्ट' मानते हैं.

जोहरन मामदानी का जवाब, 'मैं कम्युनिस्ट नहीं हूं'

एनबीसी न्यूज से बात करते हुए जोहरन मामदानी ने ट्रंप के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, 'नहीं, मैं कम्युनिस्ट नहीं हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप को मेरी शक्ल, मेरी आवाज, मेरी पहचान पर बात करने की आदत डालनी होगी, क्योंकि वह ध्यान भटकाना चाहते हैं. मैं जिन मुद्दों के लिए लड़ रहा हूं, वही असली मुद्दे हैं.'

धनी इलाकों पर टैक्स बढ़ाने का वादा

33 वर्षीय मामदानी ने अपने अभियान में वादा किया है कि वे अमीर और श्वेत बहुल इलाकों पर टैक्स बढ़ाएंगे, जिससे टैक्स का बोझ आम मकान मालिकों से कम किया जा सके. उन्होंने 1 मिलियन डॉलर से अधिक की आमदनी पर टैक्स बढ़ाने और कॉर्पोरेट टैक्स को न्यू जर्सी के बराबर करने की बात कही है.

एंड्रू क्युमो फिर मैदान में

पूर्व गवर्नर एंड्रू क्युमो, जो मामदानी के खिलाफ डेमोक्रेटिक मुकाबला हार चुके हैं, अब निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. हालांकि मामदानी को अब भी डेमोक्रेटिक प्राइमरी में कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है.