डोनाल्ड ट्रंप की हमास को खुली धमकी, 'मेरे शपथ लेने से पहले सुधर जाओ वरना मिडिल ईस्ट में ला दूंगा तबाही'
Donald Trump: अमेरिका में राष्ट्रपति की शपथ लेने से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप काफी तेवर में दिख रहे हैं. ट्रंप ने हमास आतंकियों को कड़ी चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा कि मेरे शपथ ग्रहण से पहले बंधकों को रिहा कर दो, नहीं मिडिल ईस्ट में तबाही आएगी.
Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली बंधकों की रिहाई को लेकर कड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि 20 जनवरी 2025 तक बंधकों को रिहा नहीं किया गया, तो मध्य पूर्व में तबाही मच जाएगी. ट्रंप ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने मानवता के खिलाफ अत्याचार किए हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दूसरी तरफ हमास ने बंधकों की रिहाई के बदले युद्ध समाप्त करने और इजरायल से गाजा की पूर्ण वापसी की मांग की है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि जब तक हमास का पूरी तरह से खात्मा नहीं हो जाता, तब तक युद्ध जारी रहेगा. इस बीच, इजरायल में भी बंधकों को छुड़ाने के लिए विरोध की आवाजें उठ रही हैं.
सोमवार को हमास ने दावा किया कि गाजा में 33 बंधकों की मौत हो गई है, हालांकि उनकी राष्ट्रीयता का खुलासा नहीं किया गया. इजरायल ने 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इजरायली समुदायों पर हमले के बाद युद्ध की शुरुआत की थी, जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे. इजरायली सैन्य कार्रवाई में अब तक 44,400 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं और गाजा की अधिकांश जनसंख्या विस्थापित हो चुकी है. गाजा का विशाल क्षेत्र पूरी तरह से तबाह हो चुका है.
हमास के गाजा प्रमुख खलील अल-हय्या ने कहा है कि जब तक फिलिस्तीनी क्षेत्र में युद्ध खत्म नहीं हो जाता, तब तक इजरायल के साथ बंधकों के बदले कैदियों की अदला-बदली का कोई समझौता नहीं होगा.