menu-icon
India Daily

'मैंने सीजफायर नहीं कराया...', भारत-पाकिस्तान युद्धविराम पर ट्रंप ने कबूला सच, सामने आया वीडियो

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि अमेरिका की मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान युद्धविराम के लिए राजी हो गए हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Donald Trump

कतर में अमेरिकी सैन्य कर्मियों को संबोधित करते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के अपने प्रयासों को दोहराया. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ट्रम्प ने कहा, “मैं यह नहीं कहना चाहता कि मैंने यह किया, लेकिन मैंने पिछले हफ्ते भारत और पाकिस्तान के बीच समस्या को सुलझाने में निश्चित रूप से मदद की, जो और अधिक आक्रामक हो रही थी. अचानक आपको अलग तरह के मिसाइल देखने को मिल सकते थे, लेकिन हमने इसे सुलझा लिया.”

व्यापार पर जोर, युद्ध नहीं

ट्रम्प ने आगे बताया कि उन्होंने दोनों देशों से युद्ध के बजाय व्यापार पर ध्यान देने की बात की. उन्होंने कहा, “मैंने उनसे व्यापार के बारे में बात की. युद्ध के बजाय व्यापार करें. पाकिस्तान इससे बहुत खुश था और भारत भी बहुत खुश था. मुझे लगता है कि वे अब सही रास्ते पर हैं.” ट्रम्प ने यह भी उल्लेख किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह संघर्ष लंबे समय से चला आ रहा है. उन्होंने मजाक में कहा, “वे लगभग एक हजार साल से लड़ रहे हैं. मैंने कहा, मैं इसे सुलझा सकता हूं. मैं कुछ भी सुलझा सकता हूं. मुझे इसे सुलझाने दें.”

मुझे उम्मीद है कि यह सुलझ गया है
हालांकि, ट्रम्प ने सतर्कता बरतते हुए कहा, “मुझे उम्मीद है कि मैं यहां से निकलूं और दो दिन बाद पता चले कि यह सुलझा नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि यह सुलझ गया है.” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी मध्यस्थता से स्थिति नियंत्रण में आई और दोनों पक्ष संतुष्ट हैं.