menu-icon
India Daily

कौन है आसिफ मर्चेंट, जो अमेरिका में खेलना चाह रहा था खूनी खेल? निशाने पर थे ट्रंप, पाकिस्तान-ईरान से कनेक्शन

डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रचने के मामले में एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. आसिफ मर्चेंट नाम के इस शख्स का गठजोड़ ईरान से भी है. इसे बीते महीने अमेरिकी राजनेताओं के हत्या की साजिश रचने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Asif and Donald Trump
Courtesy: Social Media

अमेरिकी नेताओं पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. हत्या की साजिश में पाकिस्तान और ईरान भी गठजोड़ सामने आ रहा है. अमेरिकी राजनेताओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप में एक पाकिस्तानी नागरिक आसिफ मर्चेंट को गिरफ्तार किया गया है. आसिफ मर्चेंट के निशाने पर डोनाल्ड ट्रंप भी थे. आसिफ मर्चेंट के रिश्ते ईरान से भी हैं, जिनके बारे में खुलासा होने के बाद से ही हड़कंप मच गया है. 

आसिफ मर्चेंट के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है लेकिन कुछ ऐसे इनपुट मिले हैं, जो इशारा कर रहे हैं कि आसिफ मर्चेंट किसी बड़े साजिश का हिस्सा है. वह बटलर के पेंसिल्वेनिया में ट्रंप पर हुए हमले के लिए जिम्मेदार है या नहीं, इसे लेकर स्पष्ट इनपुट नहीं है. 

हालांकि, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि आसिफ मर्चेंट की योजना का पिछले महीने बटलर, पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप पर की गई हत्या के प्रयास से कोई संबंध था, एक अन्य व्यक्ति ने समाचार एजेंसी को बताया.

क्यों अमेरिका में हत्याएं कराना चाहता था आसिफ मर्चेंट?

अमरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट का कहना है कि आसिफ मर्चेंट ने अमेरिका में किसी राजनेता या अधिकारी की हत्या के लिए एक हत्यारे को कॉन्ट्रेक्ट किलिंग की सुपारी दी थी. वह रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या का प्रतिशोध लेना चाहता था. 

FBI डायरेक्ट क्रिस्टोफर ने कहा है, 'खतरनाक मंसूबे और हत्या की साजिश रचने वाला यह शख्स पाकिस्तानी है और इसका संबंध ईरान से भी है. क्या यह ईरानी रणनीति का हिस्सा है. किसी अधिकारी या अमेरिकी नागरिक को मारने का निर्देश अगर विदेश से आ रहा है तो हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है.'

कौन है आसिफ मर्चेंट?

आसिफ मर्चेंट पाकिस्तान का नागरिक है. उसका जन्म 1978 में कराची में हुआ था. FBI का दावा है कि आसिफ मर्चेंट की पत्नी और बच्चे ईरान में रहते हैं. उसका परिवार, पाकिस्तान में भी रहता है.  आसिफ मर्चेंट अक्सर ईरान, सीरिया और इराक का दौरा करता था. वह अप्रैल 2024 में पाकिस्तान से अमेरिका आया था और एक शख्स से मिला. उसे लगा कि हत्या को ये अंजाम दे सकता है, इसलिए उससे संपर्क किया.

कैसे पकड़ा गया आसिफ मर्चेंट?

जिस शख्स पर भरोसा किया, उसी शख्स ने आसिफ मर्चेंट का राज, खुफिया एजेंसियों को दे दी. एजेंसियों को उससे जुड़ी जानकारियां मिलती रहीं. आसिफ कहता था कि अभी कई मौके हैं. वह हाथ से गन चलाने का इशारा भी करता था. आसिफ मर्चेंट, हिटमैन बनकर आए इन्फॉर्मर को बताता रहा कि कुछ पीड़ित लोग अमेरिका में हैं, जिन्हें न्याय दिलाना है. उसके कई अहम काम थे. किसी घर से गोपनीय डाटा चुरा लेना, किसी सरकारी अधिकारी या राजनेता की हत्या का प्लान तैयार करना उसका मकसद था.

FBI ने खोल दिया कच्चा चिट्ठा

FBI ने यह भी पता लगा लिया कि उसकी प्लानिंग क्या थी. शख्स हिटमैन से कह रहा था कि हत्या के बाद उसे अमेरिका छोड़कर भागना होगा और कोडवर्ड के जरिए उससे संवाद किया जाएगा. आसिफ मर्चेंट अगस्त और सितंबर के बीच किसी अधिकारी की हत्या करवाने वाला था.

आसिफ मर्चेंट ने किसी अधिकारी की हत्या कराने के लिए सुपारी किलर को करीब 4,19,584 रुपये का भुगतान भी किया था. उसने फ्लाइट के टिकट लिए, 12 जुलाई को अमेरिका छोड़ने की प्लानिंग भी तैयार की. अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने उसे पहले ही धर दबोचा.