'नए मिडिल ईस्ट की ऐतिहासिक सुबह', गाजा पीस डील के लिए ट्रंप ने नेतन्याहू को बताया 'नायक'

Israel Palestine Ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो साल से चले आ रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सराहना की और कहा कि यह नए मध्य पूर्व में एक ऐतिहासिक सुबह की शुरुआत है.

x
Sagar Bhardwaj

Israel Palestine Ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो साल से चले आ रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सराहना की और कहा कि यह नए मध्य पूर्व में एक ऐतिहासिक सुबह की शुरुआत है. इस युद्धविराम के करताधरता रहे ट्रंप ने नेतन्याहू से कहा कि इजरायल के 20 बंधकों को रिहा किया जाना इस क्षेत्र में शांति की स्थापना में एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ है. 

यरुशलम में उत्साहित नेसेट सदस्यों से ट्रंप ने कहा, 'बंधक वापस आ गए हैं. यह कहते हुए बहुत अच्छा लग रहा है. आज से आने वाली कई पीढ़ियां इसे उस पल  के रूप में याद रखेंगी जब सब कुछ बदलना शुरू हुआ और बहुत बेहतरी के लिए.'

इजरायल के ताकतवर होने के कारण आई शांति

ट्रंप ने कहा कि नेतन्याहू को समझना आसान नहीं हैं लेकिन यही है जो उन्हें महान बनाता है. ट्रंप ने कहा कि इजरायल के ताकतवर होने के कारण ही यहां शांति संभव हो सकी. बता दें कि हमास की ओर से अभी तक 20 इजरायली बंधकों को रिहा किया जा चुका है जबकि इजरायल ने दर्जनों फिलिस्तीनी कैदियों और बंधकों को रिहा किया है.

मुंडे हुए थे कैदियों के सिर

इजरायल से रिहा हुए कुछ फिलिस्तीनी कैदी काफी कमजोर नजर आ रहे थे वहीं कुछ के सिर मुंडे हुए थे. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'लंबा और दर्दनाक सपना आखिरकार समाप्त हो चुका है.' उन्होंने आगे कहा, 'न केवल इजरायलियों के लिए बल्कि फिलिस्तीनियों के लिए भी बुरे सपने का अंत हो गयाहै. इजरायल और मिडिल ईस्ट के लिए यह बेहद रोमांचक समय है.'