menu-icon
India Daily

'मादुरो के अब गिने-चुने दिन रह गए हैं...', ट्रंप ने दिया कड़ा बयान; US मिलिट्री ने वेनेजुएला के करीब उड़ाए 2 फाइटर जेट्स

अमेरिकी मिलिट्री ने वेनेजुएला की खाड़ी के ऊपर दो F/A-18 जेट्स उड़ाए जिन्हें रूटीन ट्रेनिंग बताया गया है. यह कदम ड्रग-स्मगलिंग पर सख्त अमेरिकी अभियान के बीच उठाया गया.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Donald Trump and Nicolas Maduro India daily
Courtesy: @TRUMP_ARMY_ and @jacksonhinklle x account

नई दिल्ली: अमेरिकी मिलिट्री ने मंगलवार को वेनेजुएला की खाड़ी के ऊपर दो F/A-18 नेवी फाइटर जेट्स उड़ाए. एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार यह उड़ान इंटरनेशनल एयरस्पेस में रहते हुए की गई और इसे रूटीन ट्रेनिंग बताया गया है. यह उड़ान ऐसे समय में हुई है जब अमेरिकी मिलिट्री कैरिबियन और पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में बढ़ते ड्रग-स्मगलिंग ऑपरेशंस पर सख्त अभियान चला रही है. 

उड़ान का रास्ता वेनेजुएला के बेहद करीब था और यह हाल के वर्षों में अमेरिकी फाइटर जेट्स की सबसे नजदीकी उपस्थिति मानी जा रही है. फ्लाइट-ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म्स पर यह जेट्स 30 मिनट से अधिक समय तक मॉनिटर किए गए, जिससे यह घटना चर्चा का विषय बन गई. एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने पुष्टि की है कि जेट्स पूरी तरह इंटरनेशनल एयरस्पेस में थे और उड़ान का उद्देश्य उकसाना नहीं था.

अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने और क्या बताया?

अधिकारी ने यह बताने से इनकार किया कि जेट हथियारों से लैस थे या नहीं. अमेरिका पहले भी इस इलाके में B-52 और B-1 बॉम्बर्स भेज चुका है लेकिन वे तटीय सीमा से काफी दूर रहे थे. इस बार F/A-18 जेट्स के इतना करीब आने को अमेरिकी रणनीतिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है.

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब क्षेत्र में संदिग्ध ड्रग-स्मगलिंग बोट्स पर की गई अमेरिकी कार्रवाई की वजह से सितंबर की शुरुआत से 22 हमलों में 87 लोगों की मौत हो चुकी है और इस अभियान को लेकर अमेरिकी सांसदों में गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

वीडियो जारी किया जाएगा या नहीं?

इस मुद्दे पर डिफेंस सेक्रेटरी पीट हेगसेथ ने सेक्रेटरी ऑफ स्टेट मार्को रुबियो के साथ मिलकर कांग्रेस के नेताओं को जानकारी दी है. सांसदों ने इन हमलों की बिना एडिट की गई फुटेज जारी करने की मांग की है लेकिन हेगसेथ ने कहा कि अभी यह तय नहीं किया गया है कि वीडियो जारी किए जाएंगे या नहीं. 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्या दिये संकेत?

इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि वेनेजुएला पर अमेरिकी दबाव और बढ़ सकता है. ट्रंप ने कहा है कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के 'दिन गिने-चुने रह गए हैं' और उन्होंने यह भी कहा कि वे अमेरिकी जमीनी सैनिकों के इस्तेमाल से इनकार नहीं कर रहे. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि अमेरिका किस तरह की सैन्य कार्रवाई की योजना बना रहा है.

ट्रंप ने यह भी कहा कि वह अपनी मिलिट्री स्ट्रैटेजी सार्वजनिक नहीं करना चाहते. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह मादुरो को हटाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, उन्होंने इस पर सीधे जवाब देने से इनकार किया लेकिन यह जरूर कहा कि वह मादुरो को सत्ता से बाहर देखना चाहते हैं. यूएस और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह बयान स्थिति को और संवेदनशील बनाता है और क्षेत्र में सैन्य गतिशीलता पर नए सवाल खड़े करता है.