युद्धविराम पर ट्रंप-जेलेंस्की आमने-सामने, यूक्रेन चाहता है स्थायी शांति; क्या होगा अगला कदम?
Trump Zelensky Call: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ बातचीत के बाद रूस और यूक्रेन के बीच 30 दिनों के लिए बिना शर्त युद्ध विराम की मांग की है. जेलेंस्की ने पूर्ण युद्ध विराम के लिए बातचीत की तैयारी की पुष्टि की.
Trump Zelensky Call: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत के तुरंत बाद रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच 30 दिन के बिना शर्त युद्धविराम की अपील की है. ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा, ''रूस/यूक्रेन के साथ बातचीत जारी है. अमेरिका आदर्श रूप से 30 दिन के बिना शर्त युद्ध विराम की मांग करता है.''
बता दें कि ट्रम्प की अपील के जवाब में ज़ेलेंस्की ने भी अपनी बात साफ कर दी. उन्होंने कहा कि यूक्रेन किसी भी प्रकार की वार्ता के लिए तैयार है, लेकिन इसकी शर्त एक स्पष्ट और बिना शर्त पूर्ण युद्धविराम है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "मैंने पुष्टि की है कि यूक्रेन किसी भी प्रारूप में बातचीत के लिए तैयार है. लेकिन ऐसा होने के लिए, रूस को यह दिखाना होगा कि वह युद्ध को समाप्त करने के लिए गंभीर है, जिसकी शुरुआत पूर्ण और बिना शर्त युद्धविराम से होनी चाहिए.''
क्रेमलिन की प्रतीकात्मक पहल पर यूक्रेन की आपत्ति
यह बातचीत ऐसे समय पर हुई है जब रूस के विजय दिवस के मौके पर क्रेमलिन ने प्रतीकात्मक रूप से तीन दिन के युद्धविराम की घोषणा की है. यह युद्धविराम गुरुवार की आधी रात से लागू होने की बात कही गई है, जो रूस की द्वितीय विश्व युद्ध में जीत की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रखा गया है. हालांकि, यूक्रेन ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया है.
यूक्रेन ने रूस की नीयत पर उठाए सवाल
हालांकि, यूक्रेन का कहना है कि रूस पहले भी इस तरह के युद्धविराम समझौते कर चुका है, लेकिन हर बार उनका उल्लंघन किया गया है. कीव के अधिकारियों ने बताया कि इस साल ईस्टर के मौके पर जब 30 घंटे का संघर्ष विराम हुआ था, तब भी रूसी सेना ने सैकड़ों बार इसका उल्लंघन किया था. इसलिए अब यूक्रेन किसी भी 'प्रतीकात्मक' युद्धविराम पर भरोसा नहीं करता.
और पढ़ें
- पाकिस्तान के हो गए 2 टुकड़े, बलूचिस्तान ने किया आजादी का ऐलान? UN से मान्यता देने का किया आग्रह
- 'भारत और पाकिस्तान से हम हथियार डालने को नही कह सकते, US का कोई लेना-देना नहीं', बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस
- अरब सागर में भारत और पाकिस्तान के बीच हार-जीत का खेल, 60 Km की दूरी पर युद्धाभ्यास, इंडियन नेवी के आगे घुटने टेकेगी पाक नौसेना