Year Ender 2025 AQI

दुश्मनी में बदली ट्रंप और मस्क की जिगरी दोस्ती, मुंह से उगल रहे हैं जहर; कैसे टूटी 'जय-वीरू' की जोड़ी?

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क जो कभी दोस्त माने जाते थे आज राजनीति और कारोबार के मैदान में आमने-सामने हैं. दोनों के बीच का विवाद अब खुलकर सामने आ गया है और इसकी शुरुआत हुई DOGE से मस्क के इस्तीफे के बाद. चलिए विस्तार से जानते हैं.

Pinterest
Princy Sharma

Elon Musk-Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क जो कभी दोस्त माने जाते थे आज राजनीति और कारोबार के मैदान में आमने-सामने हैं. दोनों के बीच का विवाद अब खुलकर सामने आ गया है और इसकी शुरुआत हुई DOGE (Department of Government Efficiency) से मस्क के इस्तीफे के बाद. जहां एक समय मस्क ने ट्रंप को 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में खुलकर समर्थन दिया था, वहीं अब वे उनके सबसे बड़े विरोधी बन गए हैं.

कैसे टूटी ट्रंप-मस्क की दोस्ती?: जब ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीता, तो एलन मस्क उनके करीबी बन गए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ट्रंप के लिए कैंपेन चलाया और कई रैलियों में भाग लिया. इसी नतीजे में मस्क को DOGE का प्रमुख बनाया गया जिसका काम था सरकारी खर्चों में कटौती करना. लेकिन फिर ट्रंप का एक विवादित बिल आया One Big, Beautiful Bill, जिसे एलन मस्क ने खुलकर विध्वंसक बताया.

इस बिल के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर मिलने वाली टैक्स छूट खत्म कर दी गई, जो सीधे-सीधे टेस्ला के कारोबार पर असर डालती है. एलन मस्क ने कहा कि इस बिल को रातोंरात बिना दिखाए पास किया गया, जिससे उन्हें विरोध का मौका ही नहीं मिला. एलन मस्क का दावा है कि अगर ये बिल लागू हुआ, तो टेस्ला की बिक्री में बड़ी गिरावट आएगी.

ट्रंप का पलटवार

डोनाल्ड ट्रंप ने भी मस्क पर जोरदार हमला बोला उन्होंने कहा, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मस्क अब मेरे खिलाफ हैं. उन्हें पहले ही DOGE से हटाने की जरूरत थी.' ट्रंप ने ये भी कहा कि सरकार को एलन मस्क की सभी सरकारी सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर देने चाहिए.

एलन मस्क का जवाब

एलन मस्क ने ट्रंप के इस बयान पर करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अगर उनके सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स रद्द किए गए, तो SpaceX को अपने ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट प्रोग्राम को बंद करना पड़ सकता है. इसके अलावा उन्होंने ट्रंप के नए टैरिफ और नीतियों को आर्थिक मंदी की वजह बताया.

टेस्ला को भारी नुकसान

इस जुबानी जंग का सबसे बड़ा असर टेस्ला के शेयरों पर पड़ा. गुरुवार को टेस्ला के शेयरों में 14% की गिरावट दर्ज की गई, जिससे मस्क को 26 अरब डॉलर (करीब 2.23 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ. ये टेस्ला के 15 साल के इतिहास में सबसे बड़ी गिरावटों में से एक है. अब मस्क की नेटवर्थ घटकर 388 अरब डॉलर रह गई है, जबकि ट्रंप की कुल संपत्ति केवल 5.5 अरब डॉलर है – यानी मस्क को एक दिन में ही ट्रंप की संपत्ति से 5 गुना ज्यादा नुकसान हुआ.

क्यों भड़के एलन मस्क?

EV टैक्स क्रेडिट खत्म: बाइडेन सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर $7,500 की टैक्स छूट दी थी, जिसे ट्रंप हटाना चाहते हैं.

NASA में अपॉइंटमेंट को नकारा गया: एलन मस्क अपने करीबी जेरेड इसाकमैन को NASA का प्रमुख बनाना चाहते थे, लेकिन ट्रंप ने उनकी सिफारिश ठुकरा दी.

DOGE से छवि को नुकसान: एलन मस्क ने सरकारी खर्च घटाने के लिए हजारों सरकारी कर्मचारियों की छंटनी की, जिससे उनकी इमेज खराब हुई.

अब क्या होगा?

ट्रंप और मस्क की यह दुश्मनी राजनीति और कारोबार दोनों में हलचल मचा रही है. निवेशकों की टेंशन बढ़ रही है और मस्क की कंपनियों पर सीधा असर दिख रहा है. आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मस्क और ट्रंप फिर से एक मंच पर आ सकते हैं या यह दुश्मनी और गहरी होती जाएगी.