menu-icon
India Daily

'विश्व युद्ध को रोकने...', ट्रंप के साथ होने वाली बैठक से पहले कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो का बड़ा बयान

राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो का बयान ऐसे समय सामने आया है, जब दक्षिण अमेरिका में सैन्य गतिविधि और तनाव में वृद्धि देखी जा रही है. पेट्रो ने बताया कि मामले की गंभीरता को समझते हुए वे बातचीत को युद्ध रोकने का जरिया बनाना चाहते हैं.

Anuj
Edited By: Anuj
'विश्व युद्ध को रोकने...', ट्रंप के साथ होने वाली बैठक से पहले कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो का बड़ा बयान
Courtesy: social media

नई दिल्ली: कोलम्बिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में जल्द बैठक हो सकती है. इससे पहले राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में सिर्फ पारंपरिक बातचीत नहीं होगी, बल्कि 'एक विश्व युद्ध को रोकने' की उम्मीद जताई जा रही है.

सैन्य गतिविधि और तनाव में वृद्धि

यह बयान तब आया है, जब दक्षिण अमेरिका में सैन्य गतिविधि और तनाव में वृद्धि देखी जा रही है. पेट्रो ने बताया कि मामले की गंभीरता को समझते हुए वे बातचीत को युद्ध रोकने का जरिया बनाना चाहते हैं.

बैठक का बड़ा लक्ष्य

रिपोर्ट के अनुसार, पेट्रो ने कहा कि उनका लक्ष्य दक्षिण अमेरिका में बढ़ते सैन्य दबाव और तनाव को कम करना है, ताकि बड़े पैमाने पर संघर्ष से बचा जा सके. उन्होंने उम्मीद जताई कि शांति और स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा.

'अमेरिका के प्रति लोगों में नफरत बढ़ेगी'

पेट्रो ने स्पष्ट किया कि अगर किसी भी स्थिति में अमेरिका कोलम्बिया पर हमला करता है, तो इससे वहां गृहयुद्ध जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. उन्होंने कहा कि इससे अमेरिका के प्रति लोगों में नफरत बढ़ेगी और यह 'समझदार नीति' नहीं होगी.

'सहयोग के नए रास्ते मिल सकते हैं'

पेट्रो ने कहा कि कोलम्बिया और अमेरिका मिलकर ड्रग तस्करी जैसी अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों से निपट सकते हैं. उन्होंने साझा रणनीति को अधिक सकारात्मक बताया और कहा कि बातचीत से दोनों देशों को सहयोग के नए रास्ते मिल सकते हैं.

अमेरिका का दौरा करेंगे कोलम्बिया के राष्ट्रपति

ट्रंप की ओर से पुष्टि की गई है कि पेट्रो जल्द ही अमेरिका का दौरा करेंगे, जहां दोनों नेता आमने-सामने बैठकर कई मुद्दों जैसे सैन्य तनाव, ड्रग तस्करी और द्विपक्षीय संबंधों पर बात करेंगे. यह बैठक न सिर्फ कोलम्बिया और अमेरिका के लिए बल्कि समूचे क्षेत्र की शांति के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है. 

राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या कहा था?

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि कोलंबियाई राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो के साथ हाल ही में फोन पर बातचीत हुई थी. इस बातचीत में ट्रंप ने पेट्रो को व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण भी दिया. पहले ट्रंप का रुख कड़ा था, लेकिन इस कॉल के बाद उनके अंदाज में बदलाव दिखा.