menu-icon
India Daily

Israel-Hamas War: 'मौत और तबाही', इजरायली सेना की गाजा पर कब्जे की कार्रवाई से भड़के यूएन महासचिव, जानें एंटोनियो गुटेरेस ने क्या कुछ बोला?

इज़राइल ने गाजा पट्टी पर कंट्रोल की अपनी योजना को और तेज कर दिया है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को ऐलान किया कि गाजा शहर पर कब्जे की समयसीमा को और कम किया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Israel-Hamas War
Courtesy: X

Israel-Hamas War: इज़राइल ने गाजा पट्टी पर कंट्रोल की अपनी योजना को और तेज कर दिया है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को ऐलान किया कि गाजा शहर पर कब्जे की समयसीमा को और कम किया जा रहा है. इज़राइली रक्षा बल (आईडीएफ) ने इस ऑपरेशन के लिए 60,000 रिजर्व सैनिकों को बुलाया है. सेना के मुख्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया, "युद्ध का अगला चरण शुरू हो गया है." उनका कहना है कि सेना गाजा शहर के बाहरी इलाकों में पहुंच चुकी है और विस्थापित निवासियों को दक्षिणी गाजा में ट्रांसफर करने की तैयारी कर रही है.

इस बीच, कब्जे वाले पश्चिमी तट पर 3,400 नए आवासों को मंजूरी दी गई है, जिसने अंतरराष्ट्रीय समुदाय में चिंता बढ़ा दी है. वित्त मंत्री बेज़ालेल स्मोट्रिच ने इस कदम को फ़िलिस्तीनी राज्य के विचार को खत्म करने की दिशा में एक कदम बताया. उन्होंने कहा, "फ़िलिस्तीनी राज्य का विचार अब मिटता जा रहा है." इस फैसले ने फ़िलिस्तीन के भविष्य और शांति वार्ताओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

युद्धविराम की मांग और संयुक्त राष्ट्र की चिंता

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गाजा में तत्काल युद्धविराम की अपील की है. जापान में एक सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि गाजा शहर में सैन्य अभियान से "मौत और तबाही" का खतरा है. गुटेरेस ने हमास से बंधकों की बिना शर्त रिहाई और इज़राइल से पश्चिमी तट पर "अवैध" बस्तियों के निर्माण के फैसले को वापस लेने का आग्रह किया.

हमास पर निशाना और सैन्य रणनीति

एक वरिष्ठ इज़राइली सैन्य अधिकारी ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि इस सैन्य अभियान का उद्देश्य हमास को पुनर्गठन और भविष्य के हमलों की योजना बनाने से रोकना है. 7 अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा दक्षिणी इज़राइल पर किए गए हमले ने इस युद्ध को भड़काया. अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि यह ऑपरेशन रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है.

पश्चिमी तट में गोलीबारी की घटना

उत्तरी पश्चिमी तट में मालाचेई हशालोम बस्ती के पास गोलीबारी की खबरें सामने आई हैं. हिब्रू मीडिया के मुताबिक, इज़राइली चरवाहों को निशाना बनाया गया, जिसमें एक 2 साल का बच्चा मामूली रूप से घायल हुआ. आईडीएफ ने इसे "सुरक्षा घटना" बताते हुए जांच शुरू कर दी है.