अदियाला में इमरान खान की हत्या के दावे से पाकिस्तान में भूचाल, इस जेल में पाक की किन दिग्गज राजनीतिक हस्तियों ने काटी सजा
सोशल मीडिया पर पूर्व पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत को लेकर फैल रही खबरों ने अदियाला जेल के बाहर तनाव बढ़ा दिया है.
रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल एक बार फिर पाकिस्तान की राजनीति का केंद्र बन गई है. इस बार वजह है सोशल मीडिया पर फैली वे अफवाहें, जिनमें दावा किया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल के भीतर हत्या कर दी गई. हालांकि इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन परिवार और समर्थकों की बेचैनी लगातार बढ़ रही है. आरोपों के बाद अदियाला जेल के बाहर भारी भीड़ जुट गई और सुरक्षा एजेंसियों की गतिविधियां तेज हो गई हैं.
अदियाला जेल के बाहर बड़ा तनाव
सोशल मीडिया पर फैल रही खबरों के अनुसार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर इमरान खान की जेल में हत्या की साजिश का आरोप लगाया गया. बलूचिस्तान मंत्रालय की इन टिप्पणियों के बाद खान का परिवार और बड़ी संख्या में समर्थक रावलपिंडी सेंट्रल जेल के बाहर पहुंच गए. समर्थकों का कहना है कि उन्हें खान की स्थिति और लोकेशन की कोई विश्वसनीय जानकारी नहीं दी जा रही, जिससे तनाव और बढ़ गया है.
अदियाला जेल के बारे में
अदियाला जेल का निर्माण 1970 के दशक के अंत और 1980 के शुरुआती वर्षों में जनरल जिया-उल-हक के शासन में किया गया था. यह जेल अदियाला गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर बनाई गई. पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को 1979 में जिला जेल रावलपिंडी में फांसी दी गई, जिसके बाद पुरानी जेल को तोड़कर जिन्ना पार्क में बदल दिया गया. इसके बाद नई और आधुनिक सुविधा के रूप में अदियाला जेल बनाई गई.
अदियाला जेल में कौन-कौनसी राजनीतिक हस्तियां रहीं कैद
इस जेल में कई हाई-प्रोफाइल नेता बंद रह चुके हैं. नवाज शरीफ यहां कई बार सजा काट चुके हैं, जिनमें 2018 का एवेनफील्ड केस भी शामिल है, जिसमें उन्हें 10 साल की सजा मिली थी. मरियम नवाज को भी इसी केस में 7 साल की कैद हुई. उनके पति मुहम्मद सफदर अवान को 2 साल की सजा मिली और उन्हें भी अदियाला भेजा गया.
आसिफ अली जरदारी
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी भी 2019 में फेक बैंक अकाउंट केस में न्यायिक रिमांड पर अदियाला जेल में रहे. इसके अलावा वे कई अन्य आर्थिक अनियमितता मामलों की जांच का भी सामना करते रहे. अदियाला जेल का रिकॉर्ड बताता है कि यहां पाकिस्तान की शीर्ष राजनीतिक हस्तियां समय-समय पर बंद की जाती रही हैं.
यूसुफ रजा गिलानी और इमरान खान
पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को 2001 में सरकारी पदों पर अवैध नियुक्तियों के आरोप में गिरफ्तार कर अदियाला जेल भेजा गया, जहां वे 2006 तक बंद रहे. वर्तमान में इमरान खान कई मामलों, खासकर तोशाखाना केस में सजा और आरोपों का सामना कर रहे हैं. 2025 के अंत तक वे कई अन्य जांचों में भी आरोपी हैं और अदियाला जेल में ही बंद हैं.
एरिक एंथनी ऑड
अमेरिकी अभिनेता और स्टंटमैन एरिक एंथनी ऑड भी ड्रग-तस्करी के केस में अदियाला जेल में रखे गए थे और सजा पूरी होने के बाद रिहा किए गए. यह जेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई मामलों के कारण सुर्खियों में रही है.