menu-icon
India Daily

कोलंबिया में आया 6.5 तीव्रता का भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग, बीच में से फटी सड़क; देखें भयानक वीडियो

यह भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 8:08 बजे आया, जिसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप का केंद्र परातेबुएनो शहर से 17 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था, जो राजधानी बोगोटा से लगभग 116 मील दक्षिण-पूर्व में स्थित है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
6.5 magnitude earthquake strikes Colombia, People fled as the road split beneath them

8 जून 2025, रविवार को कोलंबिया में रिक्टर स्केल पर 6.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. कोलंबियाई भूवैज्ञानिक सेवा (SGC) के अनुसार, यह भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 8:08 बजे आया, जिसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप का केंद्र परातेबुएनो शहर से 17 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था, जो राजधानी बोगोटा से लगभग 116 मील दक्षिण-पूर्व में स्थित है. SGC के अनुसार, देश के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए, लेकिन तत्काल किसी जनहानि की खबर नहीं है.

बाद के झटके और प्रभाव

SGC ने बताया कि भूकंप के बाद उसी क्षेत्र में 4 से 4.6 तीव्रता के कई छोटे झटके दर्ज किए गए. राष्ट्रीय आपदा जोखिम प्रबंधन इकाई (UNGRD) ने X पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि वे कई नगर पालिकाओं में स्थिति का आकलन कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में दिखा कि बोगोटा में लोग भूकंप के झटकों को महसूस कर कार्यस्थलों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर गए. ग्रामीण क्षेत्रों से मिले फुटेज में किसी बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं हुई.

प्रशांत रिंग ऑफ फायर में स्थिति
कोलंबिया प्रशांत रिंग ऑफ फायर में स्थित है, जो बार-बार भूकंपीय और ज्वालामुखी गतिविधियों के लिए जाना जाता है. इस क्षेत्र में भूकंप की घटनाएं असामान्य नहीं हैं, और स्थानीय प्रशासन ने निवासियों से सतर्क रहने की अपील की है.

सुरक्षा और निगरानी
UNGRD और स्थानीय अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. निवासियों को भूकंपरोधी सुरक्षा उपायों का पालन करने और आपातकालीन योजनाओं के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है. SGC ने भविष्य में और झटकों की संभावना को देखते हुए सतर्कता बरतने को कहा है.