menu-icon
India Daily

शिकागो में एक ही परिवार के 7 लोगों की गोली मारकर हत्या, पुलिस को 23 साल के आरोपी की तलाश 

शिकागो पुलिस ने सोमवार को कहा कि इलिनोइस के शिकागो सब-सिटी जोलीट में दो घरों के अंदर सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जांच में सामने आया है कि आरोपी एक ही है.

Naresh Chaudhary
Edited By: Naresh Chaudhary
Chicago, Chicago shooting, Chicago mass shooting, World News

हाइलाइट्स

  • पीड़ित परिवार का जानकार बताया जा रहा है आरोप
  • आरोपी की तलाश में पुलिस के साथ लगी एफबीआई

Chicago Many People Shot Dead in Firing: संयुक्त राष्ट्र अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के शिकागो शहर में सोमवार को एक ही परिवार के 7 लोगों की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय पुलिस को आशंका है कि आरोपी पीड़ित परिवार का जानकार था. हालांकि आरोपी की अभी तक तलाश जारी है. 

पीड़ित परिवार का जानकार बताया जा रहा है आरोप

जानकारी के मुताबिक, शिकागो पुलिस ने सोमवार को कहा कि इलिनोइस के शिकागो सब-सिटी जोलीट में दो घरों के अंदर सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी एक ही है. साथ ही पता चला है कि आरोपी पीड़ित परिवार को पहले से जानता था. पुलिस अब इस शख्स की तलाश में जुट गई है. 

आरोपी की तलाश में पुलिस के साथ लगी एफबीआई

शिकागो पुलिस ने मीडिया को बताया है कि उन्हें गोलीबारी करके हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चला है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि इस गोलीकांड में मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के लोग थे. जोइलेट पुलिस प्रमुख विलियम इवांस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि स्थानीय शेरिफ के प्रतिनिधि और एफबीआई एजेंट आरोपी की तलाश में लगाए हैं. 

अधिकारी ने बताया कि जोयलेट पुलिस विभाग ने संदिग्ध आरोपी की पहचान 23 वर्षीय रोमियो नेंस के रूप में की, जिसके बारे में अधिकारियों ने कहा कि उसके पास हथियार हैं. अधिकारियों ने बताया है कि इस खतरनाक आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.