menu-icon
India Daily

सीजफायर नाकाम! ट्रंप के चेतावनी के कुछ देर बाद इजरायल ने ईरान पर दागीं मिसाइलें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से हमले रोकने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि इजरायल अपने पायलटों को वापस घर बुलाए और बम गिराना बंद करे. इजराइली मीडिया के मुताबिक, इजराइल ने ईरान की राजधानी तेहरान में रडार साइट पर हवाई हमले किए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
iran war
Courtesy: Socila Media

ट्रंप की चेतावनी के बाद भी इजरायल ने ईरान पर हमला बोला है. तेहरान में दो बड़े धमाके हुए हैं. इस हमले से कुछ समय पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों से सीजफायर का पालन करने की अपील की थी. इजराइली आर्मी रेडियो ने हमले की पुष्टि की है.

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से हमले रोकने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि इजरायल अपने पायलटों को वापस घर बुलाए और बम गिराना बंद करे. इजराइली मीडिया के मुताबिक, इजराइल ने ईरान की राजधानी तेहरान में रडार साइट पर हवाई हमले किए हैं.

न्यूज एजेंसी मिज़ान और दैनिक अखबार शार्ग ने बताया कि ये धमाके उस समय हुए, जब कुछ घंटे पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल से ईरान पर हमले रोकने की अपील की थी. यह अपील मंगलवार तड़के घोषित युद्धविराम के बाद की गई थी, जिसे दोनों देशों ने कथित तौर पर स्वीकार किया था. इसके अलावा तेहरान से लगभग 200 किलोमीटर दूर कैस्पियन सागर के तट पर स्थित बाबोल और बाबोलसर शहरों में भी विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं, जहां हवाई रक्षा प्रणाली को सक्रिय कर दिया गया है.

युद्धविराम और उल्लंघन के आरोप

मंगलवार तड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर घोषणा की थी कि इजरायल और ईरान ने 12 दिनों तक चले युद्ध के बाद युद्धविराम पर सहमति जताई है. यह युद्धविराम कतर की मध्यस्थता में हुआ था, और ट्रंप ने इसे मध्य पूर्व में शांति की दिशा में एक बड़ा कदम बताया था. हालांकि, यह समझौता कुछ ही घंटों में संकट में पड़ गया, जब इजरायल ने दावा किया कि ईरान ने युद्धविराम शुरू होने के ढाई घंटे बाद उस पर मिसाइल हमले किए. इन हमलों में चार लोगों के मारे जाने की खबर है. जवाब में, इजरायल ने भी ईरान पर हवाई हमले किए, जिसमें एक प्रमुख ईरानी परमाणु वैज्ञानिक के मारे जाने का दावा किया गया.