नई दिल्ली: अमेरिका के मैसाचुसेट्स राज्य के कार्वर शहर में शनिवार को गोलीबारी की घटना हुई. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैला गई. कार्वर के 53 सिल्वा स्ट्रीट स्थित सेंट जॉन द बैपटिस्ट क्लब से अचानक फायरिंग की खबर सामने आई. इस घटना में कम से कम तीन लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोग दहशत में आ गए.
न्यू इंग्लैंड नामक फेसबुक पेज के मुताबिक यह गोलीबारी सेंट जॉन द बैपटिस्ट क्लब के भीतर हुई. शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया कि एक साथ कई गोलियां चलीं, जिसके चलते मौके पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. इलाके में डर का भी माहौल है.
घटना की सूचना मिलते ही आपात सेवाएं सक्रिय हो गईं. कई एम्बुलेंस के साथ-साथ दो मेडिकल हेलीकॉप्टरों को भी मौरे पर बुलाया गया. फायर स्कैनर रिपोर्ट में कहा गया कि यह मल्टी शूटिंग का मामला है और आसपास के इलाकों से भी अतिरिक्त एम्बुलेंस और पुलिस सहायता मांगी गई थी. घायलों को जमीन और हवाई मार्ग दोनों से अस्पताल पहुंचाया गया. केप कॉड इलाके में घटनाओं को लॉग करने वाले एक अन्य सोशल मीडिया पेज के अनुसार, पुलिस को 53 सिल्वा स्ट्रीट पर गोलीबारी की सूचना मिली थी और कम से कम तीन लोगों को गोली लगने की बात कही गई.
फेसबुक पर साझा की गई जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति को कंधे में गोली लगी. जिसके बाद उसे एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. वहीं एक अन्य व्यक्ति को मेडफ्लाइट हेलीकॉप्टर से ट्रांसपोर्ट किया गया. इसके अलावा अन्य घायलों को भी एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल सभी घायलों की हालत को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. कार्वर पुलिस की ओर से अब तक इस गोलीबारी पर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है और न ही संदिग्ध या संदिग्धों की पहचान सार्वजनिक की गई है. हालांकि नेशनल इमरजेंसी अलर्ट्स ने दावा किया कि संदिग्ध ने खुद 911 पर कॉल कर पुलिस से सहयोग की बात कही और इसे आत्मरक्षा का मामला बताया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा और चिंता दोनों देखने को मिल रही है.