नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे उथल-पुथल के कारण सोना-चांदी के दाम हर दिन तेजी से बदल रहे हैं. देश में आज सोने और चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,60,260 तक पहुंच गई है, जबकि चांदी का भाव ₹3,35,000 प्रति किलो दर्ज किया गया है.
सोना-चांदी के कीमतों में इतनी तेजी से बढ़ोतरी ऐसे समय पर आई है, जब देश में शादी-ब्याह और त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में आम ग्राहकों से लेकर बड़े निवेशकों तक, सभी के लिए यह जानकारी बेहद अहम हो गई है.
सोने और चांदी के दाम बढ़ने का सीधा असर सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा है. ज्वैलर्स के अनुसार, बीते कुछ दिनों में ग्राहकों की संख्या में गिरावट आई है. बहुत से लोग अब गहनों की खरीदारी को टालने या सीमित मात्रा में खरीदने का मन बना रहे हैं. खासतौर पर मध्यम वर्ग के लिए यह बढ़ोतरी जेब पर भारी पड़ रही है.
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की मांग में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी ने भी कीमतों को और ऊपर धकेल दिया है. वैश्विक अनिश्चितता, भूराजनीतिक तनाव और सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की बढ़ती मांग इसकी प्रमुख वजहें मानी जा रही हैं.
देश के प्रमुख महानगरों में सोने की कीमतें लगभग समान स्तर पर बनी हुई हैं. दिल्ली में 24 कैरेट सोना ₹16,041 प्रति ग्राम, मुंबई और कोलकाता में ₹16,026 प्रति ग्राम बिक रहा है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत ₹14,690 से ₹14,705 प्रति ग्राम के बीच है. 18 कैरेट सोना ₹12,019 से ₹12,034 प्रति ग्राम तक दर्ज किया गया है.
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. मुंबई, दिल्ली, पुणे और अहमदाबाद जैसे शहरों में चांदी ₹3,35,000 प्रति किलो बिक रही है, जबकि चेन्नई, हैदराबाद और केरल में इसका भाव ₹3,65,000 प्रति किलो तक पहुंच गया है. औद्योगिक मांग और निवेशकों की बढ़ती रुचि इसके पीछे अहम कारण माने जा रहे हैं