India-Canada Tension: भारत और कनाडा के बीच रिश्ते और भी ज्यादा बिगड़ते जा रहा है. कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानियों द्वारा किए गए हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भारतीयों का एक समूह खालिस्तानी झंडे को जमीन पर फेंक कर वंदे मातरम का नारा लगाते नजर आ रहा है. हालांकि इस दौरान कनाडाई पुलिस लोगों को सख्ती से समझा कर रोकने की कोशिश करते नजर आ रहे है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक ओर भारतीय और वहीं दूसरी तरफ खालिस्तानी अपने झंडे के साथ नजर आ रहे हैं. हालांकि पुलिस इस वीडियो में भारतीयों को वॉर्निंग देती नजर आ रही है, वहीं दूसरी तरफ खालिस्तानी अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
दो स्तरीय पुलिस व्यवस्था पर हंगामा
कनाडाई पुलिस के इस एक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गया है. भारतीय समूहों का कहना है कि कनाडाई पुलिस खालिस्तानियों का समर्थन कर रहे हैं. वहीं वंदे मातरम का नारा लगाने वालों को डराया जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. एक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि कनाडा में दो स्तरीय पुलिस व्यवस्था अपने चरम पर है. आप कनाडा का झंडा जला सकते हैं, आप आराधनालय के सामने इजरायली झंडे को रौंद सकते हैं, आप लोगों को धमकाते हुए भारतीय झंडे को फाड़ सकते हैं. लेकिन अगर आप खालिस्तानी झंडे पर पैर रखते हैं तो पुलिस आप पर हमला कर देगी.
Two tier policing in Canada at its finest. You can burn the Canadian flag, you can stomp on an Israeli flag in front of a synagogue, you can rip up Indian Flags while screaming threats at people.
— Daniel Bordman (@DanielBordmanOG) November 4, 2024
But if you step on a Khalistani flag the cops will attack you.
Trudeau’s Canada pic.twitter.com/JYGmJbIdT3
आगामी चुनाव में मिलेगा जवाब
वहीं एक यूजर ने लिखा कि ट्रूडो शासन के तहत कानून प्रवर्तन एजेंसियाँ गेस्टापो जैसी ताकत में बदल गई हैं. जो लगातार हिंदुओं का पीछा कर रही हैं और उन्हें सता रही हैं. ठीक उसी तरह जैसे जर्मनी में यहूदियों के लिए नाज़ी शासन द्वारा किया जा रहा था. वहीं एक यूजर ने कहा कि कनाडाई जनता आगामी चुनावों में इसका जवाब जरुर देगी.
कनाडाई सांसद ने दिया था बयान
कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा हिंदू मंदिर को निशाना बनाया जाने के बाद कनाडा सांसद ने इसका खले तौर पर विरोध किया था. साथी ही कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने हिंदू-कनाडाई लोगों को आगे आकर अपने समुदाय की सुरक्षा करने की बात कही गई थी. वहीं प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी मंदिर तोड़े जाने की घटना की निंदा की थी.
A red line has been crossed by Canadian Khalistani extremists today.
— Chandra Arya (@AryaCanada) November 3, 2024
The attack by Khalistanis on the Hindu-Canadian devotees inside the premises of the Hindu Sabha temple in Brampton shows how deep and brazen has Khalistani violent extremism has become in Canada.
I begin to feel… pic.twitter.com/vPDdk9oble