menu-icon
India Daily

कनाडा का हुआ हृदय परिवर्तन, भारतीयों की कर दी मौज, जानें करोड़ों भारतीयों की क्यों लगी लॉटरी?

कनाडा में इन नए नियमों के लागू होने से भारतीय छात्रों और उनके परिवारों के लिए न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि कनाडा में उनके स्थायित्व और रोजगार के माहौल को भी मजबूत किया जाएगा. हालांकि, यह बदलाव कुछ परिवारों के लिए चुनौतियां भी पैदा कर सकता है, खासकर जिनके निर्भर सदस्य अब ओपन वर्क परमिट के पात्र नहीं होंगे.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
कनाडा ने पारिवारिक ओपन वर्क परमिट में संशोधन किया
Courtesy: Social Media

कनाडा सरकार ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों और विदेशी कर्मचारियों के जीवनसाथियों के लिए ओपन वर्क परमिट (OWP) के नियमों में संशोधन किया है, जिससे कनाडा में रहने वाले हजारों भारतीय नागरिकों को लाभ होने की उम्मीद है. यह घोषणा कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद की गई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, 21 जनवरी 2025 से केवल उन अंतरराष्ट्रीय छात्रों और विदेशी श्रमिकों के जीवनसाथी ओपन वर्क परमिट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे, जो निर्धारित शर्तों को पूरा करते हैं. यह शर्तें अध्ययन कार्यक्रमों की अवधि और उच्च मांग वाले रोजगार क्षेत्रों पर आधारित होंगी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपडेट से भारतीय छात्रों को विशेष लाभ होगा, क्योंकि इसके तहत वे अपने जीवनसाथियों को कनाडा लाकर काम करने की अनुमति देंगे, जबकि वे स्वयं अपनी पढ़ाई या काम जारी रख सकते हैं.

नए ओपन वर्क परमिट पात्रता मानदंड

ओपन वर्क परमिट की पात्रता केवल उन अंतरराष्ट्रीय छात्रों के जीवनसाथियों तक सीमित होगी जो मास्टर कार्यक्रमों में दाखिला ले चुके हैं, जो 16 महीने या उससे अधिक समय के होते हैं, डॉ. प्रोग्रामों में या कुछ विशेष पेशेवर कार्यक्रमों में पढ़ाई कर रहे हैं.

विदेशी श्रमिकों के परिवारों के लिए ओपन वर्क परमिट पात्रता उन जीवनसाथियों तक सीमित होगी जो TEER 1 श्रेणी के पदों पर कार्यरत हैं या उन चुने हुए TEER 2 और 3 पदों पर हैं, जो श्रमिकों की कमी का सामना कर रहे हैं या सरकार की प्राथमिकताओं से मेल खाते हैं. इनमें प्राकृतिक और अनुप्रयुक्त विज्ञान, निर्माण, स्वास्थ्य देखभाल, प्राकृतिक संसाधन, शिक्षा, खेल और सैन्य क्षेत्रों के रोजगार शामिल हैं.

नए नियमों के अनुसार निर्भर बच्चों के लिए ओपन वर्क परमिट की पात्रता में कटौती

कनाडा सरकार ने निर्भर बच्चों के लिए ओपन वर्क परमिट के नियमों को भी सख्त किया है. अब वे परिवार ओपन वर्क परमिट के लिए पात्र नहीं होंगे. ऐसे परिवारों के सदस्य अन्य कार्य परमिट विकल्पों का पता लगा सकते हैं, जो कनाडा के वर्क परमिट कार्यक्रमों के तहत उपलब्ध हैं.

अंतरराष्ट्रीय छात्र अध्ययन परमिट में 10% की कमी

इसके अलावा, कनाडा सरकार ने 2025 के लिए अंतरराष्ट्रीय छात्र अध्ययन परमिट का लक्ष्य 10% घटाने का ऐलान किया है, जिससे लक्ष्य 2024 के 485,000 से घटकर 437,000 हो जाएगा. वहीं, साल 2026 में अध्ययन परमिट की संख्या 2025 के मुकाबले अपरिवर्तित रहने की संभावना है, जैसा कि IRCC (इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप कनाडा) द्वारा बताया गया है.