menu-icon
India Daily

क्रैश होने से बचा बोइंग-737 विमान, लैंडिंग करते रनवे पर एक तरफ झुकी फ्लाइट, देखने वालों की निकल गई चीखें

बैटिक एयरलाइन की फ्लाइट PK-LDJ भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच रनवे पर उतर रही थी. लैंडिंग के दौरान तेज हवा के झोंके ने विमान को एक तरफ झुका दिया, जिससे इसका एक पंख रनवे से लगभग टकरा गया. इस घटना ने अहमदाबाद विमान हादसे की याद दिला दी, जिसमें एयर इंडिया का बोइंग-737 क्रैश होने से 275 लोगों की जान चली गई थी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Boeing-737 plane narrowly escapes crash in Indonesia flight tilts to one side on runway while landin

इंडोनेशिया के टैंगरैंग प्रांत में सोएकरनो हट्टा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बैटिक एयरलाइन का बोइंग-737 विमान खराब मौसम के कारण हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा. यह घटना उस समय हुई जब विमान रनवे पर उतर रहा था, लेकिन तेज हवाओं और भारी बारिश ने पायलट का नियंत्रण डगमगा दिया. पायलट की सूझबूझ ने एक बड़े हादसे को टाल दिया, जिससे सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग हैं.

रनवे पर एक तरफ झुका विमान

जानकारी के अनुसार, बैटिक एयरलाइन की फ्लाइट PK-LDJ भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच रनवे पर उतर रही थी. लैंडिंग के दौरान तेज हवा के झोंके ने विमान को एक तरफ झुका दिया, जिससे इसका एक पंख रनवे से लगभग टकरा गया. बैटिक एयरलाइन के कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस स्ट्रैटेजिक ऑफिसर दानंग मंडला प्रिहंतोरो ने कहा, "एयरलाइन का बोइंग-737 विमान भारी बारिश के बीच हवाई अड्डे पर उतरा, लेकिन रनवे पर तेज हवा के झोंके ने विमान को उड़ा दिया. विमान को एक तरफ झुका दिया, लेकिन पायलट ने विमान को कंट्रोल कर लिया और सुरक्षित लैंडिंग कराई." इंजीनियर्स ने विमान की जांच की और इसे नुकसान-मुक्त पाया, जिसके बाद इसे उड़ान के लिए सुरक्षित घोषित किया गया.

यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता

बैटिक एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस घटना ने अहमदाबाद विमान हादसे की याद दिला दी, जिसमें एयर इंडिया का बोइंग-737 क्रैश होने से 275 लोगों की जान चली गई थी.

वायरल वीडियो ने बटोरी सुर्खियां

इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @velljet .vjt द्वारा साझा किया गया, जो अब X पर भी वायरल है. वीडियो में विमान का रनवे पर दाहिनी ओर झुकना साफ दिखाई देता है, जिसने दर्शकों को स्तब्ध कर दिया.