Condor Airlines Engine Fire: पक्षी से टकराया विमान, हवा में लगी भयंकर आग, वीडियो में देखें कैसे पायलट ने बचाई 273 लोगों की जान?
कॉन्डोर एयरलाइंस का एक बोइंग 757 विमान कॉर्फू से डसेलडॉर्फ जाते समय बर्ड स्ट्राइक के कारण आग की चपेट में आ गया. विमान में 273 यात्री सवार थे. पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इसे दक्षिणी इटली के ब्रिंडिसी एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा. सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें होटल में ठहराया गया.
शनिवार को एक बड़ा हवाई हादसा टल गया जब जर्मनी की कॉन्डोर एयरलाइंस का बोइंग 757-330 विमान उड़ान के दौरान आग की चपेट में आ गया. यह विमान ग्रीस के कॉर्फू से जर्मनी के डसेलडॉर्फ जा रहा था. विमान में 273 यात्री सवार थे. उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद इसका दाहिना इंजन अचानक आग पकड़ने लगा. बताया जा रहा है कि यह हादसा पक्षियों के टकराने यानी बर्ड स्ट्राइक की वजह से हुआ.
स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे विमान ने कॉर्फू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. कुछ ही देर बाद जब विमान लगभग 1,500 फीट की ऊंचाई पर था, तभी यात्रियों और स्थानीय लोगों ने जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनी. देखते ही देखते इंजन से चिंगारियां और आग की लपटें निकलने लगीं. इस घटना का वीडियो स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यात्रियों की ठहराने की व्यवस्था
करीब एक घंटे की इस खतरनाक स्थिति के बाद विमान सुरक्षित रूप से ब्रिंडिसी एयरपोर्ट पर उतर गया. वहां पहले से मौजूद फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. विमान में सवार ज्यादातर यात्री जर्मन पर्यटक थे. एयरलाइन ने यात्रियों को रातभर के लिए होटल में ठहराने की व्यवस्था की और अगले दिन उनकी यात्रा डसेलडॉर्फ तक जारी रखने की योजना बनाई.
कॉन्डोर एयरलाइंस ने बयान जारी
कॉन्डोर एयरलाइंस ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमें खेद है कि यात्रियों को असुविधा हुई, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. वहीं, जर्मन मीडिया ने बताया कि विमान सीधे डसेलडॉर्फ तक एक इंजन पर उड़ान नहीं भर सकता था, इसलिए पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग के लिए ब्रिंडिसी को चुना. यह घटना विमानन सुरक्षा के लिहाज से गंभीर मानी जा रही है और जांच एजेंसियां बर्ड स्ट्राइक के कारणों की पुष्टि में जुट गई हैं.
और पढ़ें
- 'तीन बेकसूरों की हत्या करने वाला भारतीय मूल का 'अवैध प्रवासी'', फ्लोरिडा टर्नपाइक हादसे पर ट्रंप प्रशासन की टिप्पणी
- Iran War Warning: किसी भी पल भड़क सकता है युद्ध! इजरायल-अमेरिका को ईरान के धार्मिक गुरू खामेनेई के करीबी ने दी चेतावनी
- Trump-Zelensky Meet: 'जेलेंस्की चाहें तो युद्ध तुरंत खत्म हो सकता है', डोनाल्ड ट्रंप के बयान से नाटो और यूरोपीय नेताओं में मची हलचल